15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में खड़े ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का कहर, दो भारतीय भी आए चपेट में

भारतीय दूतावास ने जापानी अधिकारियों के हवाले से दो कोरोना वायरस पीड़ितों की पुष्टि की जहाज में अब तक 174 लोगों को हो चुका है कोरोना वायरस

less than 1 minute read
Google source verification
Diamond princess Cruise Ship in Japan

Diamond princess Cruise Ship in Japan

टोक्यो। कोरोना वायरस की दहशत ऐसी है कि कई देश अपनी इंसानियत तक भूल बैठे हैं। 'डायमंड प्रिंसेज' ( Diamond princess ) जहाज का लगातार कई दिनों से एक जगह खड़े रहना इस बात का सबूत है। इस जहाज में जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी क्रम में दो भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटीव ( Positive Test ) आया है।

भारतीय दूतावास ने दो कोरोना वायरस पीड़ितों की पुष्टि की

डायमंड प्रिंसेज क्रूज शिप बीते कई दिनों से जापान के योकोहामा के तट पर खड़ा रहा है। जहाज में सवार 3711 यात्रियों में से 138 भारतीय भी हैं। आपको बता दें कि दोनों भारतीयों के रिपोर्ट पॉजिटीव आने से पहले ही इन लोगों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी। बुधवार को जापान स्थित भारतीय दूतावास ने दो भारतीयों के कोरोना वायरस के चपेट में आने की पुष्टि की है।

कोरोना वायरस के प्रकोप से प्रभावित हो रही पढ़ाई, चीन में ऑनलाइन कक्षाओं की पेशकश

जहाज में अब तक 174 लोगों को हो चुका है कोरोना वायरस

अधिकारियों के हवाले से भारतीय दूतावास ने आगे यह भी खुलासा किया कि जहाज पर मौजूद 174 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि यह क्रूज शिप बीते हफ्ते इस तट पर पहुंचा था। लेकिन हांगकांग गए एक यात्री में कोरोना वायरस के संक्रमण पॉजिटीव होने के बाद से इस जहाज को वहीं खड़ा छोड़ दिया गया है। इन यात्रियों को जापान उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। डायमंड प्रिंसेज को 14 दिनों के लिए यहां रोका गया है कि जिसकी अवधि 19 फरवरी को खत्म हो जाएगी।