बीजिंग। फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद तूफान ‘मैंगखुट’ का रूख अब चीन के कई शहरों की ओर है। एक ओर हांगकांग प्रशासन ने तूफान ‘मैंगखुट’ के मद्देनजर रविवार को उच्च स्तर की चेतावनी जारी की। तूफान तेजी से आगे बढ़ने के कारण शहर के लोगों को भारी बारिश के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। इस चलते दुकानें बंद हैं और सड़कों से गाड़ियां और परिवहन के अन्य साधन नदारद है। लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है और समुद्र से नदियों से भी दूर रहने की हिदायत दी गई है।
इस वीडियो में ‘मैंगखुट’ के कारण दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में मची तबाही देखी जा सकती है। विनाशकारी हवाओं और तेज बारिश के कारण इलाके में इमारते, सड़कें क्षतिग्रस्त हैं।
आपको बता दें कि फिलीपींस में आए इस तूफान के चलते हुए हादसों में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 25 हुई और दर्जनों अभी भी लापता हैं।