10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान चुनाव: नवा़ज शराफ की जीत के लिए गुरूद्वारे में हो रही अरदास, उमरा वर्ग के लोग कर रहे हैं दुआ

उमरा जाति के लोगों ने इसी गुरूद्वारे में नवाज शरीफ के बेहतर भविष्य और राजनितिक भविष्य के लिए अरदास की। मीडिया खबरों के अनुसार गांव के लोग नवाज शरीफ से बहुत जुड़ाव रखते हैं।

2 min read
Google source verification

लाहौर। पाकिस्तान आम चुनावों के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो चुका है। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में 10 साल की सजा काट रहे नवाज शरीफ की पार्टी के लिए लोग गुरूद्वारे में प्रार्थना कर रहे हैं। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद से ही नवाज शरीफ की किडनी खराब होने की खबरे आ रही हैं। इधर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेल में सजा काट रहे नवाज की पार्टी और उनका राजनीतिक भविष्य पूरी तरह से दांव पे लगा हुआ है। नवाज शरीफ के लिए उनके पुश्तैनी गांव में प्रार्थनाएं हो रही हैं। उनकी पार्टी की जीत के लिए लोग सुबह से ही प्रार्थनों में लगे हुए हैं।

पाकिस्तान चुनावः सिर्फ 160 सिखों वाली सामान्य सीट से चुनाव लड़ रहे हैं रादेश सिंह

उमरा जाति के लोग मांग रहे दुआ

गौरतलब है कि नवाज की बीमारी से उनके पुश्तैनी घर में रह चुके उमरा जाति के लोग दुखी हैं। जाति उमरा के मुखिया दिलबाग सिंह और स्थानीय लोग सुबह गुरूद्वारे में इकठ्ठा होकर नवाज की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ये वही गुरुद्वारा है जो पहले नवाज शरीफ का घर हुआ करता था। यहां पहले नवाज का निवास था। इसे बाद में गुरूद्वारे में बदल दिया गया।

उमरा जाति के लोगों ने इसी गुरूद्वारे में नवाज शरीफ के बेहतर भविष्य और राजनितिक भविष्य के लिए अरदास की। मीडिया खबरों के अनुसार गांव के लोग नवाज शरीफ से बहुत जुड़ाव रखते हैं। साथ ही उन्हें उम्मीद है की इस पकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी की जीत पक्की है। उन्हें पूरा विशवास है की नवाज शरीफ दोबारा पकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।

पाकिस्तान चुनाव 2018 : कभी मशहूर हुए थे इमरान खान और बेनजीर भुट्टो के इश्क के चर...

नवाज़ को बेटा मानते हैं उमरा जाति के लोग

जाति उमरा के लोग उन्हें अपने गांव का बेटा मानते हैं। उनके अनुसार नवाज शरीफ बेहद भले इंसान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि नवाज शरीफ 1982 में जाति उमरा गए थे। उसके बाद से 2013 में शाहबाज शरीफ ने जाती उमरा जाकर अपने मरहूम दादा की कब्र में चादर चढ़ाई। उमरा के कई लोग आज भी शरीफ परिवार के साथ उनके दुबई स्थित कारोबार में नौकरी करते हैं।