
लाहौर। पाकिस्तान आम चुनावों के लिए मतदान आज सुबह से शुरू हो चुका है। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में 10 साल की सजा काट रहे नवाज शरीफ की पार्टी के लिए लोग गुरूद्वारे में प्रार्थना कर रहे हैं। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद से ही नवाज शरीफ की किडनी खराब होने की खबरे आ रही हैं। इधर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेल में सजा काट रहे नवाज की पार्टी और उनका राजनीतिक भविष्य पूरी तरह से दांव पे लगा हुआ है। नवाज शरीफ के लिए उनके पुश्तैनी गांव में प्रार्थनाएं हो रही हैं। उनकी पार्टी की जीत के लिए लोग सुबह से ही प्रार्थनों में लगे हुए हैं।
उमरा जाति के लोग मांग रहे दुआ
गौरतलब है कि नवाज की बीमारी से उनके पुश्तैनी घर में रह चुके उमरा जाति के लोग दुखी हैं। जाति उमरा के मुखिया दिलबाग सिंह और स्थानीय लोग सुबह गुरूद्वारे में इकठ्ठा होकर नवाज की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ये वही गुरुद्वारा है जो पहले नवाज शरीफ का घर हुआ करता था। यहां पहले नवाज का निवास था। इसे बाद में गुरूद्वारे में बदल दिया गया।
उमरा जाति के लोगों ने इसी गुरूद्वारे में नवाज शरीफ के बेहतर भविष्य और राजनितिक भविष्य के लिए अरदास की। मीडिया खबरों के अनुसार गांव के लोग नवाज शरीफ से बहुत जुड़ाव रखते हैं। साथ ही उन्हें उम्मीद है की इस पकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी की जीत पक्की है। उन्हें पूरा विशवास है की नवाज शरीफ दोबारा पकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।
नवाज़ को बेटा मानते हैं उमरा जाति के लोग
जाति उमरा के लोग उन्हें अपने गांव का बेटा मानते हैं। उनके अनुसार नवाज शरीफ बेहद भले इंसान हैं। गांव के लोगों ने बताया कि नवाज शरीफ 1982 में जाति उमरा गए थे। उसके बाद से 2013 में शाहबाज शरीफ ने जाती उमरा जाकर अपने मरहूम दादा की कब्र में चादर चढ़ाई। उमरा के कई लोग आज भी शरीफ परिवार के साथ उनके दुबई स्थित कारोबार में नौकरी करते हैं।
Published on:
25 Jul 2018 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
