
इस्लामाबाद। अमरीका की ओर से पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के बाद अब पाकिस्तान बदला लेने की तैयारी में है। इस प्रतिबंध के जवाब में पाकिस्तान भी अमरीकी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। अमरीका ने जो प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था वे शुक्रवार से प्रभावी हो रहे हैं। पाकिस्तानी समाचार चैनल के मुताबिक, प्रशासन इस्लामाबाद में तैनात अमरीकी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है।
अमरीका ने लगाए थे ये प्रतिबंध
गौरतलब है कि पिछले महीने अमरीका में पाकिस्तानी राजनयिकों पर वाशिंगटन स्थित दूतावास या अन्य शहरों के वाणिज्य दूतावासों के 40 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आपको बता दें कि आतंकवाद के मसले को लेकर भी अमरीका पाकिस्तान पर कई तरह की सख्ती बरत चुका है।
पाक में अमरीकी राजनयिकों पर पहले भी कई प्रतिबंध
पाकिस्तान की तरफ से अमरीकी राजनयिकों पर पहले भी प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। अमरीकी राजनयिकों को पहले से ही संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (फाटा) जैसे अत्यधिक सुरक्षित स्थानों पर जाने की मनाही है।
पाक राजदूत के अलग सुर
अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज चौधरी ने गुरुवार को कहा, 'मेरे विचार में यह सही फैसला नहीं है।' न्यूजर्सी से अमरीकी कांग्रेसमैन डोनाल्ड नॉरक्रॉस ने कहा, 'महत्वपूर्ण चीज संवाद है और हम इस तरह के प्रतिबंध लगाकर संवाद को समाप्त कर रहे हैं तो मेरे ख्याल से यह सही फैसला नहीं है।'
Published on:
11 May 2018 01:46 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
