20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना इजाजत पाकिस्तान छोड़ कर नहीं जा पाएंगे अमरीकी राजनयिक

पाकिस्तान में एक अमरीकी राजनयिक पर नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने का आरोप लगा है, अब वह बिना इजाजत पाक छोड़कर वापस नहीं जा सकता है।

2 min read
Google source verification
amrica-pakistan

नई दिल्ली । पाकिस्तान सरकार ने एक अमरीकी राजनयिक को नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के मामले में एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब बिना इजाजत के अमरीकी राजनयिक पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा पाएंगे। राजनयिक पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने और एक मोटरसाइकिल सवार को कुचलने का आरोप है। इस दौरान मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी रक्षा व एयर अटैची कर्नल जोसेफ एमानुएल हॉल एक लैंड क्रूजर चला रहे थे और वह इस्लामाबाद के दामन-ए-कोह चौक के पास लाल बत्ती की अनदेखी कर आगे बढ़ गए। इस दौरान उनकी टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई। मोटरसाईकिल पर दो लोग सवार थे जिसमें एक को गंभीर चोट आई और दूसरे की मौत हो गई।

Video: रेड लाइट एरिया जाने के मूड में थे चीनी इंजीनियर्स, पाक पुलिस के मना करने पर कर दी धुनाई

अमरीकी राजनयिक को ईसीएल में रखने की मांग

आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक सुल्तान आजम तेमूरी ने कहा कि मंत्रालय को एक लिखित पत्र भेजा गया है जिसमें अमरीकी राजनयिक का नाम ईसीएल में रखने की मांग की गई है। रिपोर्ट कहा गया है कि पुलिस ने राजनयिक पर गलती से हत्या या जल्दबाजी या लापरवाही से गाड़ी चलाने सहित आपराधिक आरोप दर्ज किए गए हैं। और मामले की जांच के लिए राजनयिक की मौजूदगी जरूरी है। पुलिस ने कहा है कि राजनयिक को देश छोड़ने से रोकने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। राजनयिक के पास एक वैध लाइसेंस है, जिसे इस्लामाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किया गया है और पुलिस इसे रद्द करने पर विचार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि राजनयिक सफेद लैंड क्रूजर तेज रफ्तार में चला रहा था और लाल सिग्नल का उल्लंघन किया और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि फुटेज में यह भी दिख रहा है कि राजनयिक ने न तो ब्रेक का इस्तेमाल किया और न ही मोटरसाइकिल सवारों को बचाने की कोशिश की। गौरतलब है कि राजनयिक कतर एयरवेज की उड़ान से पाकिस्तान से जाने की फिराक में था लेकिन हवाई अड्डे पर पुलिस को देखकर वापस लौट गया।

क्या है ईसीएल

बता दें कि ईसीएल पाकिस्तान का एक नियम है। इसीएल में जिनका नाम होता है, वे बिना इजाजत पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा सकते है।

यह भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने पाकिस्तान लौटने से किया इनकार, मांगी सुरक्षा

यह भी पढ़ें : दर्दनाक: पिछले 24 घंटे के अंदर सड़क हादसों में 50 से ज्यादा लोगों की हुई मौत