
अमरीकी दूतावास ने दी चेतावनी, आने वाले हफ्ते और हो सकते हैं हमले
कोलंबो।श्रीलंका में अमरीकी दूतावास ने गुरुवार को चेतावनी दी कि आने वाले सप्ताह में आतंकवादी हमलों के लिए कुछ अन्य पूजा स्थलों को निशाना बना सकते हैं। उसने श्रीलंका की सुरक्षा एजेंसी को आगाह किया है कि देश भर में सभी पूजा स्थलों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखें। गौरतलब है कि बीते दिनों श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट में करीब 300 अधिक लोग मारे गए थे। यह हमला तीन चर्च में उस समय हुआ, जब लोग ईस्टर डे पर यहां पर एकत्र हुए थे। दूतावास का कहना है कि देश में सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए।
श्रीलंका में अभी भी स्थिति अनुकूल नहीं
आतंकी घटना के बाद कोलंबो में पुलिस ने वाहनों के लिए एक देशव्यापी अलर्ट जारी किया है। संदेह है कि बीते रविवार को बमबारी में इन वाहनों का इस्तेमाल किया गया था। श्रीलंका सरकार में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। देश में और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, यहां तक कि नौसेना और वायु सेना के अधिकारी भी सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता रुवान गुनसेकेरा ने बताया कि पूरे कोलंबो में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक होगा तो निजी परिसरों के भीतर भी छापेमारी की जाएगी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
26 Apr 2019 07:58 pm
Published on:
26 Apr 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
