19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसा अमरीकी सैन्य विमान, इसे लेकर बहस छिड़ी

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण इससे इनकार किया है यह अभी साफ नहीं हो सका है कि विमान लड़ाकू था या परिवहन

less than 1 minute read
Google source verification
american plane

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इस खबर ने सुर्खियां बना ली है कि अमरीका के एक सैन्य विमान ने अनाधिकृत रूप से देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है। हालांकि,देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण इससे इनकार किया है। उन्होंने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी के एक अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है। इसमें लिखा गया है कि अमरीकी सैन्य विमान बिना इजाजत पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ।

एआरवाई न्यूज ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि मस्कट से आने वाला यह विमान कराची के क्षेत्र में दाखिल हुआ। विमान के पायलट से इजाजत नामे और कोड के बारे में पूछा गया, जिस पर उसने जवाब नहीं दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने इसके बाद अमरीकी विमान को चेतावनी दी, जिस पर विमान पाकिस्तानी क्षेत्र से बाहर चला गया।

इस बीच, एक अन्य मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि उड्डयन विभाग के वरिष्ठ संयुक्त सचिव व प्रवक्ता अब्दुल सत्तार खोखर ने बताया कि मस्कट के अधिकारियों ने 18 नवंबर को सुबह सवा नौ बजे बताया कि एक विमान पाकिस्तानी एयरस्पेस की तरफ जा रहा है।

खोखर के अनुसार विमान हमारे हवाई क्षेत्र में दाखिल नहीं हुआ और अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में बना रहा। अधिकारियों ने विमान से उसकी पहचान के लिए संपर्क किया। इस पर पायलट ने जवाब नहीं दिया। विमान अमरीकी था लेकिन वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि यह सैन्य विमान था या फिर लड़ाकू या बमवर्षक था या फिर परिवहन एक विमान था।