इस्लामाबाद। पाकिस्तान से फेक एनकाउंटर की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया था। आखिरकार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अधिकारियों ने माना है कि शनिवार को एक बेगुनाह परिवार को मुठभेड़ में मारा गया था। हालांकि,उन्होंने ये भी कहा कि घटना में मारा गया चौथा शख्स इस्लामिक स्टेट का सदस्य था। आपको बता दें कि आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) ने रविवार को इस बात का दावा किया है कि परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी कि वह इस्लामिक स्टेट के सदस्यों को गोलाबारूद की आपूर्ति करता था। निर्दोष लोगों की हत्या के बाद मुठभेड़ में शामिल 16 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।