
बेइज्जती से बौखलाया भगोड़ा जाकिर नाइक,कहा- भारतीय पत्रकारों ने मेरे लिए फैलाई गलत अफवाह
नई दिल्ली। विवादस्पद इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक ने खुद को भारत लाए जाने के दावा करने वाले मीडिया रिपोर्टों पर तंज कसते हुए भारतीय पत्रकारों की आलोचना की। उनका कहना है कि भारतीय मीडिया ने उनके बारे में 'झूठी खबरें के प्रकाशित और प्रसारित' किया। बता दें कि जांच एजेंसियां उन्हें अपने भाषण के जरिए नफरत फैलाने के आरोप में उनकी तलाश कर रही है।
फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर लगाया आरोप
बता दें कि नाइक इस वक्त मलेशिया में स्थायी निवासी के रूप में रह रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं टेलीविजन चैनलों और समाचार पत्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित की। उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि 'दो दिन पहले, 4 जुलाई, 2018 को, अधिकांश भारतीय समाचार पत्रों और चैनलों ने प्रकाशित और प्रसारित किया था कि मलेशिया में डॉ जाकिर नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें उसी दिन भारत निर्वासित किया जा रहा है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है, यह नकली खबर साबित हुआ था।'
दो साल से फैला रहें है झूठी अफवाह
उन्होंने भारतीय मीडिया का मजाक उड़ाते हुए आगे कहा, 'इस प्रकार वे (भारतीय मीडिया) मुद्दो को सनसनीखेज बना के प्रस्तुत करते हैं और दर्शक को विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि यह एक सब एक सच है। लेकिन आज, यह साबित हो गया है कि यह (समाचार) पूरी तरह निराधार और झूठा था। उन्होंने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पिछले दो सालों से भारतीय मीडिया मेरे खिलाफ यही कर रहा है। यह सिलसिला आज से ठीक दो साल पहले 4 जुलाई को ही भारतीय पत्रकारों ने शुरू किया था।'
ये मामला दर्ज है जाकिर के खिलाफ
आपको बता दें कि जाकिर जुलाई 2016 से देश से बाहर है। एनआइए ने 18 नवंबर 2016 को मुंबई ब्रांच में जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। पिछले साल इस मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है। इसमें युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और हेट स्पीच देने का आरोप लगाया गया है। इस 65 पन्नों की चार्जशीट में नाइक पर हेट स्पीच और आतंक को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। साथ में दिए गए दस्तावेजों में 1000 पन्ने हैं। इसमें 80 गवाहों के बयान भी दर्ज हैं। जाकिर पर आतंकियों की वित्तीय मदद करने और काले धन को सफेद बनाने का आरोप है।
Published on:
07 Jul 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
