5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology: भाग्यशाली लोगों को बार-बार दिखता है ये नंबर, अमीर बनने में नहीं लगता समय

1111 angel number अंक ज्योतिष में कुछ अंक बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं। इसलिए इन्हें एंजल नंबर कहा जाता है। मान्यता है कि इन एंजल नंबर का घड़ी के समय, गाड़ी के नंबर प्लेट, घर का पता और डिजिटल क्लॉक, बिल और कार्ड्स आदि के रूप में दिखना बहुत शुभ होता है। इन अंकों को बार-बार दिखना जीवन में बड़े बदलाव का संकेत है। आइये जानते हैं कि वे कौन से एंजल नंबर हैं जिनका दिखना किस्मत बदलने का संकेत है। इससे अमीर बन सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 04, 2024

1111_angel_number_numerology.jpg

1111 एंजल नंबर का महत्व

1111 angel number Numerology अंक ज्योतिष के अनुसार 111, 222, 333 या 11:11 जैसे नंबर एंजल नंबर होते हैं, ये नंबर भाग्यशाली होते हैं। यदि ये बार-बार आपको नजर आते हैं तो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी नजर घड़ी की तरफ जाती है और घड़ी का कांटा 11.11 पर है तो आप तैयार हो जाइये यह आपकी किस्मत चमकने का साइन है। अंक ज्योतिष के अनुसार 11 अंक धैर्य, समझदारी, संवेदनशीलता और धर्म-कर्म का प्रतीक है। इस 11 नंबर को दो बार देखना बहुत अधिक शुभ और भाग्य चमकने का संकेत है। ज्योतिष शास्त्र में इस अंक डेट को नई शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है, दान पुण्य में भी 11 संख्या का ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष में 11:11 का महत्व।


अंक ज्योतिष के अनुसार एंजल नंबर 11:11 व्यक्ति के जीवन में खूब सफलता लेकर आता है। यह नंबर व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन को आपके अनुकूल बनाता है। जिस भी समय आपको यह नंबर दिखता है, उसी समय आपको अपनी कोई इच्छा मन में प्रकट करनी चाहिए। माना जाता है कि 11:11 बजे आंख बंद कर मांगी गई कोई भी इच्छा जरूर पूरी होती है। यदि आपको यह नंबर रोजाना नजर आ रहा है तो आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। इसके बार-बार दिखने पर करियर में आ रही समस्या से भी मुक्ति मिल रही है।


अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी नजर बार-बार 11:11 पर अपने आप टिक रही है तो आपको थोड़ा वक्त निकालकर ठहर जाना चाहिए। इस समय आप जो भी काम कर रहे हैं, उसको रोक कर अपने आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में सोचें। आंखें बंद कर मन को रिलैक्स करें। अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक हो सकती है।