100 साल बाद बन रहा है दुर्लभ महासंयोग, एक साथ 4 राजयोग बदलने वाले हैं इन राशियों की किस्मत

After 100 years, 4 Raja Yogas are going to change the fate of these : इस तरह मीन राशि में गुरु, बुध, सूर्य और चंद्रमा समेत 4 ग्रहों की युति न रही है। इससे 4 बेहद शुभ राजयोग- गजकेसरी राजयोग, नीचभंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग और हंस राजयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 100 साल बाद इस तरह 4 राजयोगों के निर्माण का महांसयोग बन रहा है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं कि 100 साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग किन राशियों की किस्मत बदलने वाला साबित होगा। यहां जानें आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां...

भोपाल

Updated: March 21, 2023 04:00:44 pm

After 100 years, 4 Raja Yogas are going to change the fate of these: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस बार हिन्दु नव वर्ष की शुरुआत कई दुर्लभ और शुभ संयोंगों के कारण महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ये शुभ और दुर्लभ संयोग ग्रहों के राशि परिवर्तन के कारण बन रहे हैं। इस समय देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में विराजे हैं। (Budh, Surya, Guru and Chandrama ki yuti 2023) वहीं बुध और सूर्य भी मीन राशि में ही विराजे हैं। वहीं अब 22 मार्च बुधवार को चंद्रमा भी राशि परिवर्तन कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस तरह मीन राशि में गुरु, बुध, सूर्य और चंद्रमा समेत 4 ग्रहों की युति न रही है। इससे 4 बेहद शुभ राजयोग-गजकेसरी राजयोग, नीचभंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग और हंस राजयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 100 साल बाद इस तरह 4 राजयोगों (Budh, Surya, Guru and Chandrama ki yuti 2023) के निर्माण का महांसयोग बन रहा है। भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा पत्रिका.कॉम के इस लेख में आपको बता रहे हैं कि 100 साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग किन राशियों की किस्मत बदलने वाला साबित होगा। यहां जानें आखिर कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां...

ये भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2080: नव संवत्सर 2080 का नाम होगा पिंगल, ग्रहों की चाल इसे बनाएगी उत्तम फलदायी, जाने कैसा रहेगा ये साल

वृष
वृष राशि वालों के लिए 4 महायोग का यह महासंयोग बेहद शुभ फलदायी रहने वाला है। इनके निर्माण से इन्हें बड़ी उन्नति के अवसर मिलेंगे। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। यानी इनकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा। इनका आकर्षण बढ़ेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। पुराने निवेश से इन्हें लाभ मिलेगा। इनका कद और पद दोनों ही अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे।

मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के लिए 100 साल बाद हुए इन 4 राजयोगों का निर्माण इन्हें कामकाज में सफलता दिलाने वाला साबित होगा। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इन्हें नई नौकरी के बेहतरीन ऑफर मिलेंगे। साथ ही नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर, सैलरी में वृद्धि के योग हैं। इस दौरान आपके सत्ता, शासन से जुड़े काम होंगे। बिजनेस करने वाले लोग भी इस दौरान अच्छा लाभ कमाएंगे।

ये भी पढ़ें: Hindu Nav Varsh 2080: बेहद शुभ संयोगों में शुरू हो रहा है हिन्दु नव वर्ष, गजकेसरी राजयोग से इन राशियों की होगी चांदी

कन्या
कन्या राशि के लोगों के लिए 100 साल बाद बने ये राजयोग जीवन में सुनहरे दिन लाएंगे। इन्हें इस दौरान बड़ा धन लाभ होगा। इन्हें हर तरफ से सफलताएं मिलेंगी। जीवन में सुख-संपत्ति बढ़ेगी। कोई बड़ी बिजनेस डील भी हो सकती है. पार्टनरशिप के काम में सफलता मिलने के योग बनेंगे। मैरिड लाइफ, लव लाइफ में सुख-शांति बनी रहेगी।

कुंभ

सौ साल बाद बने इन 4 राजयोगों का महासंयोग कुंभ राशि वालों के लिए बड़ी राहत लाने वाला रहेगा। शनि की साढ़े साती के कारण इस राशि के लोगों के जीवन में जो कष्ट हैं, वे इस दौरान कम होंगे। इस अवधि में इन्हें किस्मत का साथ मिलेगा। इससे इन्हें अपने कार्यों में सफलता मिलने लगेगी। इस दौरान आपको नौकरी के अच्छे ऑफर मिलेंगे।

होम /धर्म/ज्योतिष

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

ज्ञानवापी: मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाLIVE BLOG : राजस्थान में अपराध चरम पर हैः PM Modiसैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों के 6 सवाल और राहुल गांधी के जवाबWrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- हम खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में , कहा- ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे...BPSC Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख से अधिक पदों पर टीचर्स भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारीमोदी कैबिनेट ने अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी, विश्व की सबसे बड़ी स्कीम, हर ब्लॉक में बनेगा गोदामWrestlers Protest: “गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयानThailand Open 2023 : भारत के किरण जॉर्ज ने वर्ल्‍ड नंबर-9 शी यू को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.