भोपालPublished: Mar 21, 2023 01:45:02 pm
Sanjana Kumar
Hindu Nav Varsh 2080: Why do we celebrates it in Chaitra Month: ऐसे में यह वर्ष भी इसीलिए खास रहने वाला है। ऐसे में सवाल यह है भी है कि आखिर ही नव संवत्सर विक्रम संवत चैत्र के महीने में ही क्यों मनाया जाता है? इसे विक्रम संवत क्यों कहा जाता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं, तो पत्रिका.कॉम आपको दे रहा है इन सवालों के जवाब...
Hindu Nav Varsh 2080: Why do we celebrates it in Chaitra Month: हिंदु पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी 22 मार्च 2023 के दिन बुधवार को हिन्दु नव वर्ष 2080 शुरू हो जाएगा। पिंगल नाम के इस संवत्सर के राजा बुध और मंत्री शुक्र रहेंगे। बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह आपस में मित्र माने जाते हैं। ऐसे में यह नव संवत्सर कुछ खास रहने वाला है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब किसी देश में राजा और मंत्री के बीच तालमेल शानदार हो, तो वह राज्य बहुत ही तेजी से आगे बढ़ता है, सुख-समृद्धि और विकास की सीढिय़ां चढ़ता है। ऐसे में यह वर्ष भी इसीलिए खास रहने वाला है। ऐसे में सवाल यह है भी है कि आखिर ही नव संवत्सर विक्रम संवत चैत्र के महीने में ही क्यों मनाया जाता है? इसे विक्रम संवत क्यों कहा जाता है? अगर आपके मन में भी यही सवाल हैं, तो पत्रिका.कॉम आपको दे रहा है इन सवालों के जवाब...