भोपालPublished: Mar 22, 2023 11:35:09 am
Sanjana Kumar
Navsamvatsar 2080: New year will start in very auspicious coincidences: इस साल हिन्दु नव वर्ष / नव संवत्सर 2080' की शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च से हो गई है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा बता रहे हैं इस बार नव संवत्सर बड़े ही शुभ संयोगों में मनाया जा रहा है। वहीं इस बार ग्रहों की चाल के कारण इस साल को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Navsamvatsar 2080: New year will start in very auspicious coincidences: आज से नव वर्ष विक्रम संवत 2080 या हिन्दु नव वर्ष विक्रम संवत शुरू हाे गया है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नव वर्ष विक्रम संवत का स्वागत किया जाता है। माना जाता है कि यही वह दिन है जब ब्रह्मा जी ने सम्पूर्ण सृष्टि की रचना की थी। यही कारण है कि नव संवत्सर का शुभारंभ भी इसी तिथि से माना जाता है। इस साल हिन्दु नव वर्ष / नव संवत्सर 2080' की शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 22 मार्च से हो गई है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा बता रहे हैं इस बार नव संवत्सर बड़े ही शुभ संयोगों में मनाया जा रहा है। वहीं इस बार ग्रहों की चाल के कारण इस साल को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक विक्रम संवत 2080 'पिंगल' नाम से जाना जाएगा। इस नववर्ष के राजा बुध होंगे और शुक्र इस साल मंत्री की भूमिका में रहेंगे। इस वर्ष राजा और मंत्री दोनों मिलकर हिन्दु नववर्ष को अति उत्तम और मंगलकारी बनाने वाले हैं। हालांकि कुछ मामले ऐसे होंगे जिनसे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना होगा।