19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका नाम B, C, D, E, H, I, J, L और O से शुरू होता है तो जान लें अपनी लाइफ का सीक्रेट

alphabet astrology जानिए आपका नाम B, C, D, E, H, I, J, L और O अक्षरों से शुरू होता है तो जानिए कैसा है आपका व्यक्तित्व, स्वभाव और भाग्य (Name Astrology)..

7 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 27, 2024

alphabet_astrology.jpg

नाम अक्षर से व्यक्तित्व, भाग्य और स्वभाव जानें

alphabet astrology अंक ज्योतिष और कैल्डियन ज्योतिष के अनुसार किसी भी इंसान के नाम के पहले अक्षर का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है। वहीं वैदिक ज्योतिष के अनुसार राशि के अनुसार ही नाम रखा जाता है। इसी कारण किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसके जन्म के समय ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति की जानकारी देता है। जिससे व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन तथा व्यक्तिगत जीवन आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसलिए भारतीय ग्रंथों में दोहराया गया है कि यथा नामः तथा गुणः यानी जैसा नाम वैसा गुण और स्वभाव।


भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा का कहना है कि जिस तरह मूलांक और भाग्‍यांक व्‍यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं, उसी प्रकार नाम भी व्यक्ति पर असर डालते है। शर्मा के अनुसार जिस राशि में चंद्रमा जन्‍म के समय उपस्थित होता है उस व्‍यक्‍ति का उसी राशि के अनुसार नाम का पहला अक्षर निर्धारित होता है। नाम का पहला अक्षर ही व्यक्ति के स्‍वभाव और भाग्‍य से संबंधित बातों को उजागर करता है। जानिए आपके नाम का आपके व्यक्तित्व पर क्या प्रभाव पड़ता है.....

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार B नाम राशि वाले लोग आमतौर पर सीधे, सरल और मिलनसार होते हैं। कई बार लोग इनके सीधेपन का नाजायज फायदा भी उठा लेते हैं। सहयोग करने के मामले में B नाम वाले लोगों पर भरोसा कर सकते हैं। B नाम अक्षर वाले लोग दूसरों की खुशी के लिए अपनी खुशियां तक कुर्बान कर देते हैं। वहीं करियर में इस नाम राशि वाले लोग बहुत साहसी होते हैं इसीलिए ये अक्सर सेना, पुलिस जैसी जोखिम भरी नौकरियों में पाए जाते हैं।

ये लोग ईमानदार और अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं, जिसकी वजह से ये लोग जो भी काम शुरू करते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। B नाम राशि वाले लोग अच्छा पैसा कमाते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है। साथ ही इनमें भावुकता अधिक होती है, जिससे ये प्रेम में जल्दी पड़ जाते हैं। हालांकि शुरुआत से पहले ये प्रिय की हर आदत को जानने की कोशिश करते हैं। इस नाम वाले इंट्रोवर्ट होते हैं और वाद-विवाद से दूर रहते हैं।


जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है, वे लोग आमतौर पर सामाजिक होते हैं। साथ ही दोस्तों की महफिल में काफी लोकप्रिय होते हैं। साफ-सीधी बात करना इन्हें पसंद होता है लेकिन ये किसी को आहत नहीं करते हैं। ये लोग खुद की बहुत केयर करते हैं यानी व्यवस्थित तरीके से रहते हैं। इससे इनका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक होता है। ये लोग सुंदर और अच्छे रूपरंग और व्यक्तित्व वाले होते हैं। लोगों की सहायता करने में भी ये आगे रहते हैं। ये बहुत व्यवहारिक होते हैं।

C नाम वाले लोग अपने प्रियतम की देखभाल अच्छे से करते हैं और प्रेम के प्रति समर्पित रहते हैं। साथ ही करियर के लिए ईमानदारी से काम करते हैं। कहा जाता है कि C नाम की राशि वाले लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, खासकर करियर के मामले में। नौकरी हो या फिर खद का व्यवसाय, ये लोग अपनी मेहनत और लगन से सफलता की सभी ऊंचाइयों को छूते हैं।

ये भी पढ़ेंःसिर्फ सात रविवार पूरे मन से पढ़ें यह अष्टक, पक्का मिलेगी नौकरी


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार D नाम राशि वाले लोगों पर मां सरस्वती और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा रहती है, जिसके कारण ये दिमाग के तेज और दिल के साफ होते हैं। ये लोग बहुत मनमौजी होते हैं और अपने मन की ही सुनते हैं। व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन किसी काम में इनका मन लग जाय तो पूरा कर ही दम लेते हैं। ये स्वभाव से जिद्दी होते हैं और लवलाइफ में प्रिय को पाने के लिए किसी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं।

ये अपने प्रेम संबंध को बखूबी निभाते हैं। करियर की बात करें तो D नाम वाले लोग कई विकल्प होने पर अक्सर गलत विकल्प चुन लेते हैं, जिसके लिए इन्हें पछताना पड़ता है। हालांकि ये हर काम मेहनत और लगन से करते हैं लेकिन सफलता इन्हें देर से मिलती है। इनकी सबसे बड़ी खासियत विपरीत परिस्थिति में भी निराश न होना है, जिससे इन्हें सफलता जरूर मिलती है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का नाम E से शुरू होता है, उन्हें बुद्धिमान पार्टनर पसंद होता है, जिससे ये लंबे समय तक किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा कर सकें। ये लोग बड़े दिल वाले होते हैं और यही कारण है कि इन्हें एक से अधिक बार किसी से प्रेम हो सकता है। लेकिन जिसके भी साथ रहते हैं, ईमानदारी से रहते हैं।

E नाम वाले लोग अपनी पसंद का करियर चुनते हैं और आमतौर पर इन्हें मनमुताबिक सब कुछ मिल भी जाता है। ये लोग हंसमुख और लोकप्रिय होते हैं। इन लोगों की सबसे बड़ी खासियत है कि E नाम वाले लोग वैसा ही व्यवहार पसंद करते हैं, जैसा ये दूसरों के साथ करते हैं। यदि ऐसा नहीं होता है तो ये लोग सामने वाले को भला-बुरा भी कह सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः शीघ्र लाभ देता है सूर्याष्टक पाठ, रोजगार और करियर में प्रोग्रेस के लिए हर रविवार जरूर पढ़ें


जिन लोगों का नाम H से शुरू होता है वे लोग भावुक और संवेदनशील होते हैं। लेकिन खुशी हो या गम किसी के साथ साझा नहीं करते हैं। अपने अंदर की बातों को अंदर से समेटे रहते हैं, इसीलिए इन्हें समझ पाना लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। इनकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होती है, इसलिए ये लोग किसी मुद्दे पर जल्दी ही निर्णय ले लेते हैं। यदि ये लोग एकतरफा प्रेम में हैं तो आसानी से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करते हैं। लेकिन जिससे भी ये लोग प्रेम करते हैं, उसके लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं।

भावनात्मक रूप से गंभीर और भावुक होने के कारण ये लोग अपनी भावनाओं को बहुत देर में व्यक्त करते हैं। H नाम वाले जीवनसाथी के साथ रोमांटिक होते हैं। जीवनसाथी को मनाना इन्हें बखूबी आता है। यही कारण है कि इनका वैवाहिक जीवन सुखद रहता है।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार I नाम वाले प्रायः आदर्श जीवन जीना पसंद करते हैं। कला और विज्ञान में इनकी बहुत दिलचस्पी होती है। ये लोग समय के पाबंद होते हैं। किसी काम को करने से पहले उसके बारे में गहराई से चिंतन करना और उसे अच्छे से समझ लेना इनकी विशेषता होती है। I नाम वाले हर काम तेजी से करते हैं, मतलब कि इनके सामने काम आते ही ये लोग फटाफट उस काम में जुट जाते हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि ये लोग बेहद परिश्रमी तथा फुर्तीले होते हैं।

आलस्य इन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। प्रेम जीवन की बात करें तो प्रेम इनके लिए बहुत ऊंचे दर्जे की चीज होती है अर्थात ये लोग प्रेम के पुजारी होते हैं। अपने प्रिय का खास ध्यान रखते हैं और उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने का प्रयास करते हैं। I नाम राशि वाले लोग प्रायः सुंदर होते हैं। कद-काठी भी ठीक-ठाक होती है। जो सामने वाले को आकर्षित कर लेता है। वहीं आलस्य न होने और मेहनत से काम करने के कारण ये करियर में सफलता की हर ऊंचाई को छूते हैं। लेखन के क्षेत्र में इनकी विशेष रुचि होती है।

ये भी पढ़ेंःनीम करोली बाबा ने कष्टों से दूर रहने के लिए बताए हैं ये उपाय, आप भी जान लें


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार J नाम वाले अक्सर कर्मठ और जुझारू होते हैं। एक बार इन्होंने जिस काम की शुरुआत कर दी, इसे पूरा कर ही दम लेते हैं। J नाम वाले लोग पढ़ाई-लिखाई और अध्ययन कार्यों में थोड़ा पीछे रहते हैं। लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझते हैं। समाज में इनकी एक अलग छवि होती है। लोग इन्हें बहुत प्यार और स्नेह देते हैं। इनकी जीवनशैली आरामदायक और मौज-मस्ती भरी रहती है। ये अपने जीवन में खूब प्रगति करते हैं।

ये लोग अपने दोस्तों के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ रहते हैं। इनमें छल-कपट की भावना नहीं होती है। इस कारण इनके दोस्तों का ग्रुप काफी बड़ा होता है। कार्यस्थल पर सजगता के साथ काम करते हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए इन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। सामान्यतः इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। इनका कोई भी काम पैसों की वजह से प्रभावित नहीं होता है। इन लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहता है। ये लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित ही रहते हैं।

ये भी पढ़ेंःDaily Horoscope पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


जिन लोगों का नाम L से शुरू होता है, वे प्रायः खुद में मस्त रहते हैं। ये सेल्फ मोटिवेटेड भी होते हैं। इन्हें जब भी कोई समस्या होती है या फिर ये असमंजस की स्थिति में होते हैं तो खुद ही समस्या का समाधान खोज लेते हैं। ये लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। धार्मिक, आध्यात्मिक व दान-पुण्य आदि गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

L नाम की राशि वाले लोग हमेशा अपने अनुभवों से सीखते हैं। साथ ही अतीत को नजरंदाज कर वर्तमान को सुव्यस्थित ढंग से जीने में विश्वास रखते हैं। इन लोगों का झुकाव परिवार के लोगों की ओर अधिक रहता है। कोई भी काम करने से पहले अपने परिवार की सलाह लेना, उनका मार्गदर्शन लेना आवश्यक समझते हैं। साथ ही माता-पिता के सपनों को साकार करने का पूरा प्रयास करते हैं।

करियर की बात करें तो L नाम वाले अधिक ख्वाहिश नहीं रखते। साहित्य से इनका अलग लगाव होता है और यही वजह है कि ये लोग कल्पनाओं में खोए रहते हैं। कहा जाता है कि इन पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, इसीलिए कार्यस्थल पर ये लोग बड़ी ही सहजता के साथ कार्य करने में सक्षम होते हैं। ये लोग प्रेम के मामले में भी बहुत आदर्शवादी होते हैं। दिल से रिश्ता बनाना और दिल से ही निभाना पसंद करते हैं। साथ ही अपने प्रिय की इच्छाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़ेंः आपका नाम A, K, M, T, P, S, R, N, G V और Y से शुरू होता है तो जान लें अपनी लाइफ का सीक्रेट

ये भी पढ़ेंः किस्मत के धनी होते हैं इन नाम वाले लोग, इनका हर सपना होता है पूरा

ये भी पढ़ेंः किन्नर की ये चीज बदल सकती है आपकी किस्मत, दिखें तो जरूर मांगें