18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Astro Yog- बनने जा रहा है एक ऐसा योग जो बदल कर रख देगा तुला सहित इन 3 राशि के जातकों की जिंदगी

- 25 जुलाई के बाद होने जा रहा है बडा बदलाव

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jul 20, 2023

laxminarayan_yog_effects.jpg

,,

एक ओर जहां 23 जुलाई से शुक्र वक्री होने जा रहे हैं तो वहीं इसके ठीक दो दिन बाद यानि 25 जुलाई को शुक्र के साथ बुध के आने से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। जिसके फलस्वरूप ज्योतिष के जानकारों के अनुसार कुछ राशियों के जातकों के जीवन में बडा बदलाव आने जा रहा है। दरअसल समय समय पर ग्रहों की दिशा व दशा में होने वाला बदलाव कई योग के अलावा कई बार कुयोग का भी निर्माण करता है। ऐसे में इनके चलते सभी राशियों के जातकों का जीवन काफी ज्यादा प्रभावित होता है।

ग्रहों में होने वाले इन्हीं बदलावों के फलस्वरूप 25 जुलाई को सुबह 04 बजकर 38 मिनट पर बुध परिवर्तन करते हुए सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में यहां पहले से ही वक्री स्थिति में शुक्र के होने के चलते इनके बीच बनने वाली युति लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेगी। ऐसे में यह योग सोमवार 7 अगस्त तक बना रहेगा। जिसके बाद शुक्र कन्या राशि में चले जाएंगे।

लक्ष्मी नारायण योग को ज्योतिष में अति विशेष माना गया है, ऐसे में इस बार इस योग का मुख्य असर कुछ राशियों पर विशेष तौर से देखने को मिलेगा।

क्या होता है लक्ष्मी नारायण योग ?
ज्योतिष के अनुसार लक्ष्मी नारायण योग तब बनता है जब बुध और शुक्रग्रह साथ आकर युति का निर्माण करते हंै। बुध जहां एक ओर बुद्धि, वाणिज्य का कारक माना जाता है तो वहीं शुक्रको लग्जरी लाइफ आदि का कारक ग्रह माना जाता है। मान्यता के अनुसार जब कभी इस योग का निर्माण होता है तो जातक अपनी बुद्धि और प्रतिभा से जीवन में हर तरह के सुखों की प्राप्ति करता है। धन की ऐसे जातक के जीवन में भी कोई कमी नहीं होती, वहीं इस योग के चलते जातक के धन कमाने के स्त्रोत एक से अधिक होते हैं, यानि वो अनेक कार्यों के माध्यम से धन प्राप्त करता है।

ज्योतिष के जानकारों के अनुसार शुक्र व बुध की युति से बनने वाले इस योग के चलते जातक जीवन मे भरपूर आनंद लेने के साथ ही कला प्रेमी होता है। वहीं जब कभी बुध और शुक्र की इस युति पर देवगुरु बृहस्पति की नजर पड़ जाती है तो लक्ष्मी नारायण योग और अधिक शक्तिशाली हो जाता है।

कारण ये है कि गुरु का साथ मिलने से इन जातकों को ज्ञान का भी लाभ मिलता है। जिसके फलस्वरूप ये लोग ज्ञान और शिक्षा के मामले में खास सफलता पाते हैं। तो चलिए अब जानते हैं कि 25 जुलाई से बनने वाले इस योग का राशियों पर असर-

मिथुन राशि
बुध के स्वामित्व वाली मिथुन राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग खास रहेगा। इस समयावधि में शुभ फलों की प्राप्ति के साथ ही धन लाभ के योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में जहां पुराने कर्ज से निजाद मिलने की संभावना है तो वहीं ये समय अपके लिए कॅरियर की दृष्टि से काफी खास रहता दिख रहा है। इस योग के फलस्वरूप कार्यालय में इस दौरान आपके कार्य को सराहना मिलने से आपको सुखद अनुभव होगा।

कन्या राशि
लक्ष्मी नारायण योग बुध के स्वामित्व वाली कन्या राशि के जातकों के लिए शुभ साबित रहेगा। जिसके चलते किस्मत चमकने के साथ ही आय में भी बढौतरी के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं। इस दौरान व्यवसाय में जोरदार लाभ होने के साथ ही इस समयावधि में आपको कोई खार्स शुभ समाचार मिलने के भी योग हैं।

इस दौरान ऐसे विवाद जो प्रॉपर्टी आदि से जुड़े हैं उनमें सफलता मिलने की संभावना है। वहीं पुराने निवेश से लाभ की संभावना के बीच धन लाभ के भी योग का निर्माण होता दिख रहा है।

तुला राशि
शुक्र के स्वामित्व वाली राशि तुला पर यह लक्ष्मी नारायण योग किसी वरदान की तरह होगा। भाग्य का इस दौरान साथ मिलने के चलते व्यवसाय में गजब का लाभ मिलता दिख रहा है। इसके कारण नौकरी करने वाले जातकों की आय में बढौतरी की विशेष संभावना है। नौकरी में नए व बडे प्रमोशन के लिए बन रहे योग के अलावा इस दौरान इस राशि के जातकों को मानसिक शांति की भी प्राप्ति होगी।