18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shani Gochar 2026 : शनि की सीधी चाल : इन 4 राशियों के लिए अगले 7 महीने बरसेगा धन

Shani Gochar 2026 Predictions : साल 2026 में शनि की सीधी चाल (मार्गी) अगले 7 महीनों तक इन 4 राशियों पर धन की वर्षा करेगी। जानें क्या आपकी राशि भी इस लकी लिस्ट में शामिल है?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Dec 18, 2025

Shani Gochar 2026 : शनि की सीधी चाल : इन 4 राशियों के लिए अगले 7 महीने बरसेगा धन

Shani Gochar 2026 : शनि सीधी चाल के प्रभाव (फोटो सोर्स: AI image@Gemini)

Shani Gochar 2026 : साल 2026 शनि की चाल के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है। शनि इस साल 28 नवंबर को सीधी चाल में आए थे और 26 जुलाई 2026 तक सीधी चाल में ही रहेंगे। इसका मतलब है कि 2026 के पहले सात महीनों तक शनि की चाल सीधी रहेगी। ज्योतिषियों ने भविष्यवाणी की है कि शनि की यह सीधी चाल चार राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार, इन राशियों के लोगों को करियर में तरक्की और जबरदस्त फाइनेंशियल फायदे मिल सकते हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं।

वृषभ

अब तक जो काम सिर्फ प्लानिंग में अटक गए थे, वो पूरे होने का समय आ गया है। शनि की सीधी चाल आपके लिए नई उम्मीदें लेकर आई है। करियर में प्रमोशन, बिजनेस में मुनाफा, और आमदनी बढ़ने के पूरे आसार हैं। सपनों को पूरा करने का मौका हाथ से मत जाने देना।

कन्या

पैसे के मामले में किस्मत पूरा साथ देने वाली है। अचानक से धन बढ़ेगा, रुका हुआ बिजनेस फिर से चल पड़ेगा। कोई नई डील या नौकरी मिल सकती है, जिससे आपकी इज़्ज़त और सोशल सर्कल भी बढ़ेगा। तरक्की के रास्ते खुले हैं, बस थोड़ा ध्यान और मेहनत चाहिए।

तुला

तुला राशि के लोगों को भी शनि की सीधी चाल से फ़ायदा होगा। खर्चे कम होंगे और आप पैसे बचा पाएंगे। आपको काम की जगह पर ऊंचा पद मिलेगा और ज़्यादा ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं। आपका परफॉर्मेंस आपके कॉम्पिटिटर से बेहतर रहेगा। इस समय अपने परिवार की ज़रूरतों और आराम पर ध्यान देना समझदारी होगी।

मकर

2026 का पहला आधा हिस्सा, यानी साल के पहले छह महीने, मकर राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकते हैं। काम की जगह पर आपका कॉन्फिडेंस मज़बूत रहेगा और आपको अपने साथ काम करने वालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा। इनकम बढ़ेगी और आप पैसे बचाने में भी कामयाब होंगे। आप चोट और एक्सीडेंट से सुरक्षित रहेंगे। आप अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करेंगे। आप अपनी क्रिएटिव स्किल्स और बेहतरीन व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में सफल होंगे।