5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Angel Number: बार-बार दिखता है यह नंबर तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन, आपके सितारे देते हैं संकेत

Angel Number: ज्योतिष में अंक शास्त्र का बड़ा महत्व है। इसमें कुछ अंक बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। यदि आपको ये नंबर घड़ी के समय, गाड़ी के नंबर प्लेट, घर का पता और डिजिटल क्लॉक, बिल और कार्ड्स आदि के रूप में बार-बार दिखते हैं तो समझिए सितारे आपको कुछ संकेत दे रहे हैं। आपके साथ ऐसी घटना घट सकती है, कुछ बदलाव आ सकता है ..

3 min read
Google source verification
Angel Number Kya Hote Hain

एंजल नंबर 1111

अंक ज्योतिष के एंजल नंबर (Angel Number Kya Hote Hain)

अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ नंबर बेहद भाग्यशाली होते हैं, उदाहरण के लिए 111, 222, 333 या 11:11 जैसे नंबर, इन्हें एंजल नंबर कहा जाता है। यदि ये एंजल नंबर आपको बार-बार नजर आते हैं तो इसका संकेत है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। उदाहरण के लिए आपकी नजर घड़ी की तरफ जाती है और घड़ी का कांटा 11.11 पर है तो आप तैयार हो जाइये यह आपकी किस्मत चमकने का साइन है।


क्योंकि अंक ज्योतिष की मानें तो अंक 11 धैर्य, समझदारी, संवेदनशीलता और धर्म-कर्म का प्रतीक है। इस 11 नंबर को दो बार देखना बहुत अधिक शुभ और भाग्य चमकने का संकेत है। वहीं इस अंक डेट को नई शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है, दान पुण्य में भी 11 संख्या का ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष में 11:11 का और महत्व।

एंजल नंबर 1111 देता है यह संकेत (angel numbers 1111 indications)

अंक ज्योतिष के अनुसार एंजल नंबर 11:11 (Angel Number 1111) व्यक्ति के जीवन में खूब सफलता लेकर आता है। यह नंबर व्यक्तिगत जीवन और पेशेवर जीवन को आपके अनुकूल बनाता है। जिस भी समय आपको यह नंबर दिखता है, उसी समय आपको अपनी कोई इच्छा मन में प्रकट करनी चाहिए। माना जाता है कि 11:11 बजे आंख बंद कर मांगी गई कोई भी इच्छा जरूर पूरी होती है। यदि आपको यह नंबर रोजाना नजर आ रहा है तो आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। इसके बार-बार दिखने पर करियर में आ रही समस्या से भी मुक्ति मिल रही है।

ये भी पढ़ेंः A Name Person Nature : ए नाम वाले प्यार में कैसे होते हैं, जानिए इनके स्वभाव की विशेषताएं और कैसा रहता है करियर

इस समय महत्वपूर्ण निर्णय बन जाएगा लाभ का सौदा

अंक ज्योतिष के अनुसार यदि आपकी नजर बार-बार 11:11 पर अपने आप टिक रही है तो आपको थोड़ा वक्त निकालकर ठहर जाना चाहिए। इस समय आप जो भी काम कर रहे हैं, उसको रोक कर अपने आस-पास हो रही घटनाओं के बारे में सोचें। आंखें बंद कर मन को रिलैक्स करें। अगर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की सोच रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक हो सकती है।

प्रेम जीवन में इसका प्रभाव

एंजल नंबर 11:11 का प्रभाव आपके प्रेम जीवन में पर भी पड़ता है। यदि आपको यह अंक बार-बार दिखता है तो समझिए आपको अपने पार्टनर से अनमोल तोहफा मिलने वाला है। यह अंक रिश्ते और प्यार में रोमांस भी बढ़ाता है और रिश्ते को मजबूत करता है। जो लोग सिंगल है उनके लिए प्यार की नई शुरुआत का संकेत देता है।

करियर के लिए खास संकेत देता है ये नंबर

एंजल नंबर 11:11 को बार बार देखने पर करियर में भी कई सकारात्मक बदलाव आता है। यह संकेत देता है कि अब आपको काम में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सहकर्मियों और सीनियर्स का समर्थन मिलेगा। आपने अभी तक जो मेहनत की है और आगे जो मेहनत करेंगे, उसका अच्छा फल मिलेगा। आपको आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेगा। यह प्रमोशन और वेतन वृद्धि का भी संकेत देता है। ये नंबर दिखने पर क्रिएटिविटी और इनोवेटिव आइडिया के साथ किए कार्यों में बड़ी कामयाबी मिल सकती है। कार्यों में आने वाली अड़चन दूर हो सकती है। यह शुभ अंक जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का कारक माना जाता है।

ये भी पढ़ेंः Shri Ganeshashtakam: यह है गणेशजी का सबसे शक्तिशाली गणेश अष्टक, पाठ से विनायक हो जाते हैं खुश

एंजल नंबर बार-बार दिखने पर ऐसा होता है व्यक्तिगत जीवन

बार-बार एंजल नंबर दिखना घर परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां को पूरा करने में सफलता मिलने का संकेत होता है। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह अंक आपको कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बिठाने की ताकत देता है। ऐसी स्थिति में आप न केवल अपने कार्य क्षेत्र को नई दिशा देने में सक्षम रहेंगे बल्कि आप निजी जीवन के बीच भी अच्छा संतुलन बिठाने में कामयाब रहेंगे।