5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Angel Number Love: यह नंबर देता है प्यार में नई शुरुआत का संकेत, बार-बार दिखे तो समझिए बदलने वाली है लाइफ

angel number love ज्योतिष शास्त्र में अंक शास्त्र का बड़ा महत्व है। इसमें कुछ अंक बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। ये आपकी लव लाइफ में बदलाव के महत्वपूर्ण संकेत देते हैं। आइये जानते हैं ये कौन से नंबर है जो आपकी लव लाइफ के संबंध में क्लू देते हैं और इनका क्या असर पड़ता है।

2 min read
Google source verification
angel number love 1111 number

लव के लिए भाग्यशाली एंजल नंबर

अंक ज्योतिष के एंजल नंबर

अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ नंबर बेहद भाग्यशाली होते हैं, उदाहरण के लिए 111, 222, 333 या 11:11 जैसे नंबर, इन्हें एंजल नंबर कहा जाता है। यदि ये एंजल नंबर आपको घड़ी के समय, गाड़ी के नंबर प्लेट, घर का पता और डिजिटल क्लॉक, बिल और कार्ड्स आदि के रूप में बार-बार नजर आते हैं तो इसका संकेत है कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। उदाहरण के लिए आपकी नजर घड़ी की तरफ जाती है और घड़ी का कांटा 11.11 पर है तो आप तैयार हो जाइये यह आपकी किस्मत चमकने का साइन है।


क्योंकि अंक ज्योतिष की मानें तो अंक 11 धैर्य, समझदारी, संवेदनशीलता और धर्म-कर्म का प्रतीक है। इस 11 नंबर को दो बार देखना बहुत अधिक शुभ और भाग्य चमकने का संकेत है। वहीं इस अंक डेट को नई शुरुआत के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है, दान पुण्य में भी 11 संख्या का ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष में 11:11 का और महत्व।

ये भी पढ़ेंःAngel Number: बार-बार दिखता है यह नंबर तो समझिए आने वाले हैं अच्छे दिन, आपके सितारे देते हैं संकेत

प्रेम जीवन के लिए भाग्यशाली नंबर

एंजल नंबर 11:11 का प्रभाव आपके प्रेम जीवन में पर भी पड़ता है। यदि आपको यह अंक बार-बार दिखता है तो समझिए आपको अपने पार्टनर से अनमोल तोहफा मिलने वाला है। यह अंक रिश्ते और प्यार में रोमांस भी बढ़ाता है और रिश्ते को मजबूत करता है। जो लोग सिंगल है उनके लिए प्यार की नई शुरुआत का संकेत देता है।

एंजल नंबर बार-बार दिखने पर ऐसा होता है व्यक्तिगत जीवन

बार-बार एंजल नंबर दिखना घर परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां को पूरा करने में सफलता मिलने का संकेत होता है। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। यह अंक आपको कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बिठाने की ताकत देता है। ऐसी स्थिति में आप न केवल अपने कार्य क्षेत्र को नई दिशा देने में सक्षम रहेंगे बल्कि आप निजी जीवन के बीच भी अच्छा संतुलन बिठाने में कामयाब रहेंगे।