10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gift Astrology: कभी किसी से मुफ्त या गिफ्ट में न लें ये चीजें, बढ़ेगा कर्ज बन जाएंगे गरीब

हिंदू धर्म मानने वाले भारतीयों में रहन सहन और ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र की कई मान्यताएं प्रचलित हैं। इन्हें जानना जरूरी है ताकि अनजाने में आप कोई ऐसा काम न कर बैठें, जो आपके जीवन पर बुरा असर डाले। इन्हीं में से एक है किसी से मुफ्त में कुछ चीज लेने पर रोक। आइये जानते हैं मुफ्त में कौन सी चीज नहीं लेना चाहिए वर्ना आप आर्थिक समस्या में घिर सकते हैं...

2 min read
Google source verification
Astrology tips Never take these 5 gift or free

मुफ्त या गिफ्ट में ये चीजें नहीं लेना चाहिए

रूमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी परिस्थिति में किसी से मुफ्त में रूमाल नहीं लेना चाहिए। मान्यता है कि किसी से मुफ्त में रूमाल लेने से आपसी संबंध कमजोर होते हैं। यदि किसी वजह से रूमाल लेना पड़ रहा है तो उसके बदले पैसे जरूर दें। इस तरह न रूमाल को गिफ्ट में लें और न दें।

सुई

पुरानी मान्यताओं के अनुसार किसी भी शख्स से मुफ्त में सुई नहीं लेनी चाहिए। इससे शनि देव नाराज होते हैं, मान्यता है कि किसी से मुफ्त में सुई लेने से जीवन में परेशानियां बढ़ती हैं। घर-परिवार में कलह बढ़ता है। घर में राहु की नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है।

नमक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक का संबंध शनि देव से होता है, यदि आप किसी से नमक ले रहे हैं, तो उसके बदले उसे कुछ न कुछ अवश्य दें वर्ना शनिदेव रूष्ट हो जाते हैं और आप पर बुरा असर पड़ता है। आप पर पीढ़ियों तक कर्ज बना रहता है। साथ ही नमक को किचन में खत्म न होने दें, और पहले ही घर में रख लें वर्ना धन हानि के साथ मानहानि भी होती है।

लोहा

धर्म ग्रंथों के अनुसार लोहे का संबंध भी शनिदेव होता है। इसलिए मुफ्त में लोहे से बनी चीजों का लेनदेन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शनिवार के दिन भी लोहा खरीदने से परहेज करें।

तेल

मान्यता के अनुसार तेल का संबंध शनि देव से होता है। इसलिए कभी भी किसी से तेल मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। इससे आपके आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं। शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।