Astronomy: 30 अगस्त को ढाई साल बाद सुपरमून के दीदार का मौका, आज पूरी रात दिखेगा रिंग के साथ शनि
भोपालPublished: Aug 27, 2023 09:46:37 pm
आसमान के चांद तारे आपको लुभाते हैं तो आज की रात आपके लिए खास है। आज पूरी रात आप एक ऐसी खगोलीय घटना के गवाह बन सकते हैं, जिससे चूके तो एक साल इंतजार करना होगा...वहीं तीसरे दिन हमें सुपर मून का दीदार करने का मौका मिलेगा।


रिंग के साथ शनि को देखने का नजारा पूरी रात दिखेगा
आकाश और चांद तारों में रुचि रखने वालों को बता दें कि आज 27 अगस्त दोपहर में सौरमंडल का वलय वाला ग्रह शनि पृथ्वी के सबसे करीब आ गया। हालांकि शाम ढलने के बाद ही टेलीस्कोप से इसको इसके खूबसूरत वलय (रिंग) के साथ देखा जा सका। इस अद्भुत खगोलीय घटना का सुबह तक दीदार किया जा सकेगा, एस्ट्रोनॉमी के जानकर जिसका अरसे से इंतजार कर रहे थे। इसके बाद इस खगोलीय घटना के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ेगा।