9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Astrology में बेस्ट वाइफ वाली लड़कियों की जन्म तारीख

- अत्यधिक प्रेम और केयर करने वाली भाग्यशाली लड़कियां और इनके कुछ गुप्त रहस्य

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Sep 14, 2023

mulank_2-_good_wife.png

,,

ज्योतिष शास्त्र की अनेक विधाएं हैं, इनमें जहां कुंडली शास्त्र को सबसे प्रमुख माना जाता है तो वहीं हस्त रेखा शास्त्र, अंक ज्योतिष, मस्तक रेखा सहित कई और विधाएं भी इसी ज्योतिष शास्त्र के हिस्से हैं। ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इन सभी प्रकारों से हम व्यक्ति से जुड़ी अनेक गोपनीय बातों के बारें में जान सकते हैं।

ज्योतिष की इन्हीं विधाओं में से एक अंक शास्त्र जहां हमें लकी नंबर के बारे में मूलांक के माध्यम से बताता है, तो वहीं यहीं अंक शास्त्र मूलांक को शासित करने वाली ग्रहों के आधार पर उससे जुड़ी अनेक और चीजों के बारें में भी जानकारी प्रदान करता है।

जन्म तिथि के अंकों से निकलने वाले ये मूलांक आपके व्यवहार से लेकर आपके लिए क्या स्थिति खास रहेगी या आपके मूलांक वालों के लिए किस अंक का पार्टनर विशेष रहेगा, इन समस्त बातों के बारे में भी जानकारी प्रदान करने में सक्षम माना जाता है। ये आपके व्यक्तित्व से लेकर आपसे जुड़ी कुछ खास बातों को भी समाने ला देता है।

तो चलिए जानते हैं आज उस मूलांक के बारे में जिसके संबंध में माना जाता है कि इस मूलांक की लड़कियां कई मायनों में खास होती हैं। ऐसे में आज हम जिस मूलांक की बात कर रहे हैं, वह है मूलांक 2...

दरअसल किसी भी महीने में 2,11,20 या 29 को जन्म लेने वाले व्यक्ति को लेकर अंक ज्योतिष का मानना है कि ऐसे लोगों का मूलांक 2 होता है, इसका कारण ये है कि इन अंकों का पूर्ण योग 2 ही निकलता है।

वहीं अंक ज्योतिष के अनुसार चंद्र देव का मूलांक 2 पर विशेष प्रभाव होने के चलते इन्हें मूलांक 2 का स्वामित्व प्राप्त है। तो चलिए ऐसे में आज जानते हैं 2,11,20 व 29 तारीख में जन्मी लड़कियों से जुड़ी कुछ खास बातें...

MUST READ -

अंक ज्योतिष- मूलांक 5 के लोगों को ऐसे समझें

Zodiac signs- आपकी राशि बताती है कि किस राशि का व्यक्ति होगा आपका सबसे खास दोस्त

Numerology: इन तारीखों में जन्मे लोगों पर बनी रहती है कुबेर देव की विशेष कृपा

Thursday- उपाय जो धन संबंधी समस्या से निजाद दिलाएं

Monsoon Updates- फिर वापसी कर रहा है मानसून, पूरे देश में कई जगह लौटेगी बारिश, जानें कहां कब होगी

राहु की चाल में होने जा रहा है बदलाव, जानिये किन्हें मिलेगा इसका लाभ और कौन रहें संभलकर

बागेश्वर धाम: शिव का धाम या हनुमान जी का, जानें इनका विशेष संबंध

Name Astrology: लड़कियां जो ससुराल वालों के लिए विशेष भाग्यशाली होती हैं, साथ ही किस्मत भी रहती हैं धनी

देश की राजनीति में भूचाल ला सकती है देवगुरु की ये वक्री चाल

जानकारों के अनुसार मूलांक 2 वाली लड़कियां काफी भावुक होती हैं। स्वयं से जुड़े रिश्ते को यह काफी अच्छे से निभाती हैं। बताया जाता है कि अंक ज्योतिष के मूलांक यानि 2,11,20 व 29 तारीख में जन्मी लड़कियां अत्यधिक प्रेम और केयर करने वाली होने के साथ ही एक अच्छी पत्नी भी होती हैं। मूलांक 2 की लड़कियों के संबंध में अंक ज्योतिष के अनुसार इनमें अच्छी पत्नी के समस्त गुण मौजूद होते हैं।

इसके साथ ही मूलांक 2 वाली अधिकांश लड़कियां पारिवारिक होने के साथ ही यह घर-परिवार और रिश्तों को साथ लेकर चलने के अलावा परिवार को जोड़ने वाली भी होती हैं। इसके साथ ही मूलांक 2 वाली लड़कियों के संबंध में अंक ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि ये लड़कियां ससुराल और पति के लिए काफी भाग्यशाली होती हैं।

इसके साथ ही मूलांक 2 की लड़कियां अच्छी पार्टनर होने के अलावा काफी मेहनती भी करती हैं। यहां तक की ये अपने पति की तरक्की में भी काफी सहयोग करती हैं।