Published: Sep 10, 2023 12:17:30 pm
दीपेश तिवारी
- अंक शास्त्र में विशेष रूप से कुबेर देव से जुड़ा खास मूलांक
Numerology: ज्योतिष शास्त्र का ही एक अंग अंकशास्त्र भी है, इसके तहत भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में गणना के आधार पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मूलांक 7 वाले होते हैं खास-
किसी भी माह की 7,16 या 25 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 7 होता है। वहीं इसे अंक शास्त्र में विशेष रूप से कुबेर देव से जुड़ा खास मूलांक माना गया है।