
कई बार आपकी जिंदगी की कुछ छोटी-छोटी बातें ऐसी होती हैं, जो आपकी रिलेशनशिप को ब्रेकअप तक ले जाती हैं। हालांकि आप इस ब्रेकअप के लिए खुद को या पार्टनर को दोष देते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार आप या आपका पार्टनर ही गलत हो, कई बार आपकी कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति भी रिश्तों में दरार का कारण बन जाती है। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए ज्योतिषीय उपाय ही आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा कहते हैं कि आजकल दुनिया भर में देखें तो हर व्यक्ति अपने काम में व्यस्त है, उसे अपने किसी भी रिश्ते को संभालने या संवारने का समय ही नहीं है। रिश्तों में दरार आने का यह एक बड़ा कारण बन गया है। लेकिन कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति से यदि रिश्ते बिगड़ या टूट रहे हैं, तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करके रिश्तों को टूटने से बचाया जा सकता है। पत्रिका.कॉम में जानें ब्रेकअप से बचने के ये आसान और कारगर उपाय...
दरअसल कुंडली में कुछ ग्रहों का गोचर, प्यार और रिश्ते के खत्म होने का कारण बन सकता है। ब्रेकअप को प्रभावित करने वाले अशुभ ग्रह, राहु, और सूर्य भी रिलेशनशिप को प्रभावित करने वाले ग्रह हो सकते हैं। इसके अलावा ब्रेकअप का एक कारण मंगल दोष भी हो सकता है। शुक्रके साथ शनि की युति भी संबंध टूटने का कारण बन सकती है। वैसे तो प्यार में सफलता के लिए शुक्र जिम्मेदार हो सकता है, लेकिन अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो यह भी ब्रेकअप का कारण भी हो सकते हैं। कुंडली में यदि राहु और केतु 5वें भाव के स्वामी को प्रभावित करते हैं, तो भी रिश्ते गलत तरीके से टूटते हैं। किसी भी जातक की कुंडली में 7वां भाव विवाह से संबंधित होता है, लेकिन यदि 7वें भाव में मंगल, शनि, राहु और केतु कमजोर हैं तो वे मैरिड लाइफ में संघर्ष पैदा करते हैं।
ज्योतिष में चंद्रमा को भावनाओं और विचारों के शासक के रूप में माना जाता है। यदि कुंडली में राहु, केतु और चंद्रमा जैसे ग्रह एक साथ आ जाएं, तो यह संबंध टूटने का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा अगर कुंडली में चंद्रमा छठवें, आठवें और बारहवें भाव में कमजोर है, तो भी आपके प्रेम संबंध खत्म हो सकते हैं।
यहां जानें रिश्ते संवारने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में कमजोर ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए कई समस्याओं के उपाय दिए गए हैं। यहां पढ़ें उपाय...
- शुक्रवार के दिन लव कपल्स एक दूसरे को सफेद फूल या मिठाई भेंट कर सकते हैं।
- लव स्टोन या पेंडेंट भी पहन सकते हैं। यह भी काफी मददगार साबित होता है।
- आप कुंडली के अनुसार पांचवें भाव को प्रभावित करने वाले रत्न भी पहन सकते हैं। हालांकि यह ग्रह की स्थित के अनुसार और किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही पहनें।
Updated on:
30 Jan 2023 06:15 pm
Published on:
30 Jan 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
