
budh guru yuti
गुरु बुध की युतिः ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार 16 मार्च से बुध गुरु एक साथ हैं, लेकिन 25 मार्च को दोनों ने रेवती नक्षत्र में प्रवेश किया है और दोनों रेवती नक्षत्र के चौथे पद पर रहेंगे और यह युति कुंभ के द्वितीय यानी धनभाव में ही हो रही है। इसलिए दोनों मित्र ग्रह एक दूसरे की राशियों और मित्र राशियों पर अच्छा प्रभाव डालेंगे।
वृषभः वृषभ राशि के लिए बुध और बृहस्पति ग्यारहवें भाव में युति करने जा रहे हैं। इससे इस राशि के जातक का भाग्योदय होगा। धन कमाने के अवसर मिलेंगे, पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। इससे वृषभ राशि के जातकों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा, यह अवधि वृषभ राशि के जातक के लिए रचनात्मक कार्यों के लिए भी शानदार है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, परिवार में बड़े भाई और बहन हैं तो उनका सहयोग मिलेगा।
मिथुनः यह समय मिथुन राशि के जातकों के लिए शानदार है, इस अवधि में मिथुन राशि के जातक को करियर के नए अवसर मिल सकते हैं। अचल संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं, कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा और मान सम्मान बढ़ेगा।
वृश्चिकः गुरु और बुध की युति की इस अवधि में वृश्चिक राशि के जातकों की रचनात्मक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, आमदनी बढ़ेगी। इस अवधि में धन योग की संभावना है, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, करियर में तरक्की मिलेगी। निवेश के नजरिये से यह अवधि आपके लिए अच्छी है। परिवार, जान पहचान के लोगों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।
धनुः बुध गुरु युति से धनु राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, प्रॉपर्टी खरीदने का यह उत्तम समय है, नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आपके करियर में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
कुंभः बुध गुरु की रेवती नक्षत्र में युति से कुंभ राशि के जातक अपनी बात को तार्किक तरीके से दूसरों के सामने रखने में सफल होंगे, इससे आर्थिक लाभ मिलेगा। बिजनेस करने वाले जातकों को इसका खूब लाभ होगा, शिक्षा क्षेत्र के लोगों के लिए भी यह युति शुभ है।
मीनः रेवती नक्षत्र में बुध गुरु की युति मीन राशि के जातकों के लिए शुभफलदायक होगी, जितनी मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी। पारिवारिक क्षेत्र भी अच्छा रहेगा, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। धन लाभ हो सकता है, आपका भी आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
Updated on:
26 Mar 2023 10:00 pm
Published on:
26 Mar 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
