
Budh-Guru ki yuti in mesh rashi, luck will be shine as sun of these zodiac signs: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सभी ग्रह एक निश्चित समय के अंतराल पर अपनी चाल बदलते हैं, कभी मार्गी रहते हैं तो कभी वक्री हो जाते हैं। कभी अपनी राशि बदलते हैं और मेष से मीन तक यात्रा करते हैं। तो कभी अस्त हो जाते और कभी उदय। ग्रहों की यह चाल, उनकी अवस्था, उनका राशि परिवर्तन करना, इन सभी प्रक्रियाओं का असर राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है। यह शुभ या अशुभ हो सकता है। ग्रहों की बदलती स्थिति ही वयक्ति का भविष्य निर्धारित करती है। कभी-कभी एक ही राशि में एक से ज्यादा ग्रह गोचर करते हैं। इस स्थिति को ग्रहों की युति कहा जाता है।
भोपाल के ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक ऐसी ही एक युति 22 अप्रैल से बनने जा रही है, क्योंकि बुध ग्रह मेष राशि में 31 मार्च को प्रवेश कर चुके हैं और अब देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मीन राशि छोड़कर मेष राशि में गोचर करेंगे। यानी मेष राशि में बुध और गुरु ग्रह की युति बनेगी। इन दोनों ही ग्रहों की युति 3 राशियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। ऐसे में मेष राशि में बुध-गुरु की युति बनेगी, जो 3 राशियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन सी है वे भाग्यशाली राशियां जिन्हें मिलने वाला है भाग्य का साथ...
मेष
मेष राशि के लोगों के लिए 22 अप्रैल से बनने जा रही बुध और गुरु की युति किसी वरदान जैसी साबित होगी। इस दौरान इन्हें समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। इनके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। बुध और गुरु की युति की अवधि में इनकी नौकरी में प्रमोशन के योग बनने जा रहे हैं। साझेदारी में किए गए काम में भी इन्हें सफलता मिलेगी।
मिथुन
गुरु और बुध की युति मिथुन राशि के लोगों के लिए सुखद और बेहतरीन परिणाम देने वाली साबित होगी। 22 अप्रैल को बनने जा रही इस युति की अवधि में इनकी आमदनी के नये स्रोत बनेंगे। जिनसे धन लाभ तो होगा ही, वहीं इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस अवधि में जो लोग विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना पूरा हो सकता है। इस दौरान आपको किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की भी संभावना है। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय अच्छा है। आप कोई बड़ी डील पर साइन कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट, लॉटरी में निवेश करने के लिए भी यह समय आपके अनुकूल है।
कर्क
गुरु और बुध की युति कर्क राशि के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस अवधि में इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने के योग बनेेंगे। बिजनेस करने वालों को बिजनेस में जबरदस्त लाभ मिलेगा। जो लोग अब तक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें इस अवधि में खुश खबरी मिल सकती है। यानी उनकी नौकरी की तलाश इस अवधि में खत्म हो सकती है।
Published on:
12 Apr 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
