5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Tips: अगर आप भी कॅरियर को लेकर हैं परेशान, तो ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता

Career Tips by Astrologer: Business or Job what will be best for you: किसी भी नौकरी या बिजनेस के बारे में जानने के लिए जन्म कुंडली के पहले, पांचवें, चौथे और दसवें भाव का विशेष महत्व माना जाता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपके लग्न यानी आपकी राशि के अनुसार आपको किस क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहिए...आपके लिए नौकरी करना बेहतर होगा या फिर कोई बिजनेस?

4 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 24, 2023

apne_lagn_se_jane_aapke_career_ki_safalta_ka_raaz.jpg

Career Tips by Astrologer: Business or Job what will be best for you: वर्तमान में पेरेंट्स अपने बच्चों के कॅरियर को लेकर इतने तनाव में होते हैं कि वे कई बार बच्चों के रुझान को भी इग्नोर कर देते हैं। हालांकि कुछ पेरेंट्स अवेयर भी नजर आते हैं कि वे बच्चे के इंट्रेस्ट को पहचान कर उसे उसी दिशा में आगे बढऩे को मोटिवेट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति स्पष्ट कर देती है कि आपको या आपके बच्चों को किस दिशा में कॅरियर बनाना चाहिए। आपके लग्न और उसके साथ ही ग्रहों के गोचर की स्थिति को देखते हुए ज्योतिष आपके बच्चे के लिए श्रेष्ठ कॅरियर की दिशा में बढऩे की सलाह भी दे सकते हैं। हालांकि पत्रिका.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है, यह लेख ज्योतिषीय धारणाओं पर आधारित है।

आपको बता दें कि जन्म कुंडली में आपके लग्न, राशि के साथ ही ग्रहों, नक्षत्रों, लग्न, भावों यानी घरों की स्थिति, नवमांश चक्र, चंद्रमा आदि की स्थिति के आधार पर यदि आप कॅरियर, नौकरी या बिजनेस का चुनाव करते हैं, तो आप जीवन में सफलता की सीढिय़ां चढ़ सकते हैं। किसी भी नौकरी या बिजनेस के बारे में जानने के लिए जन्म कुंडली के पहले, पांचवें, चौथे और दसवें भाव का विशेष महत्व माना जाता है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपके लग्न यानी आपकी राशि के अनुसार आपको किस क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहिए...आपके लिए नौकरी करना बेहतर होगा या फिर कोई बिजनेस?

मेष
मेष लग्न के लोगों को जमीन से जुड़े कार्य करने चाहिए जैसे प्रॉपर्टी, ठेकेदारी करना चाहिए। वे खेल कूद आदि से संबंधित कार्यक्षेत्र में भी बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। लेकिन यहां ध्यान रखना होगा कि यदि मंगल कमजोर हो और शनि की स्थिति मजबूत हो, तो व्यक्ति को स्टील, लोहा, खेती तथा सर्जरी आदि के बिजनेस में लाभ मिलता है। वहीं यदि इस कुंडली के दसवें भाव में शनि पर देव गुरु बृहस्पति की पूर्ण दृष्टि हो, तो ऐसे लोगों को कोचिंग सेंटर, ज्वैलरी, शेयर बाजार आदि का बिजनेस करना फलदायी साबित होगा।

वृष
इस राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है। इस लग्न के लोगों को लोहे से जुड़े सामान का बिजनेस करना चाहिए। इन्हें इंडस्ट्री, ट्रांसपोर्ट, केमिकल, कृषि आदि से जुड़े क्षेत्र में नौकरी करना भी हितकर या लाभ दिलाने वाला रहेगा।

मिथुन
इस लग्न के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध देवता हैं। इस लग्न के लोग ऐसे लोग बार-बार अपना प्रोफेशन बदलते हैं। लेकिन यदि आपकी जन्म कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो तो, आप पत्रकारिता, ब्रोकर, वकील, एक्टिंग, सलाहकार जैसे कार्यों में अपना कॅरियर बना सकते हैं। यदि बुध मजबूत स्थिति में हो, तो आप मैथ के टीचर, होटल बिजनेस, तकनीकी क्षेत्रों में भी सफल कॅरियर बना सकते हैं।

कर्क
इस लग्न का स्वामी चंद्रमा है। इस लग्न से जुड़े लोग राजनीति, समाज सेवा, अध्यापन, इंपोर्ट-एक्स्पोर्ट के क्षेत्र में बहुत तरक्की पा सकते हैं। यदि कर्क राशि के लोग की जन्म कुंडली मेंं बृहस्पति मजबूत स्थिति में हो और चंद्रमा की उस पर पूर्ण दृष्टि हो, तो ऐसे लोगों को सोने-चांदी का काम करना चाहिए। ये लोग पौधों की नर्सरी, दवाइयां आदि का बिजनेस करें तो सफल हो सकते हैं।

सिंह
यदि इस लग्न के लोगों की जन्म कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत हो, तो इन्हें अभिनय, संगीत, सुगंधित चीजों, मेकअप या फिर काव्य आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बनाना चाहिए। लेकिन यदि इन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में हो, तो ये लोग खेल का सामान, इलेक्ट्रानिक सामान, ठेकेदारी, कपड़े का बिजनेस, सोलर ऊर्जा आदि के बिजनेस में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

कन्या
इस लग्न में इनके कार्य क्षेत्र का स्वामी बुध होता है। यदि इनकी कुंडली में बुध मजबूत हो, तो इन्हें शेयर बाजार, प्रकाशन, कमीशन, स्कूल, धार्मिक कार्य, अस्पताल आदि से जुड़े हुए क्षेत्रों में कॅरियर बनाना चाहिए।

तुला
इस लग्न में कार्य क्षेत्र का स्वामी चंद्रमा होता है। यदि चंद्रमा के साथ शनि भी मजबूत स्थिति में हो, तो इस राशि के लोग राजनीति तथा प्रशासन में बेहतरीन सफलता पाते हैं। यदि इस राशि के दूसरे भाव को चंद्रमा प्रभावित करता है, तो लोग मनोरंजन के क्षेत्रों जैसे काव्य, संगीत, कार्टून आदि क्षेत्रों में बेहतरीन और सफल कॅरियर बना सकते हैं।

वृश्चिक
इस लग्न का स्वामी मंगल होता है। इस राशि के लोग राजनीति में एक जनप्रिय नेता के रूप में बेहतरीन सफलता पा सकते हैं। यदि जन्म कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में हो, तो इन्हें गारमेंट्स, कम्युनिकेशन, दूध, तेल आदि के बिजनेस में कामयाबी मिलती है।

धनु
इस लग्न के लोग दशमेश बुध की कृपा पाते हैं। इसीलिए ये श्रेष्ठ इंजीनियर, ज्योतिष, सलाहकार, शेयर ब्रोकर या राजनेता बन सकते हैं। धनु राशि के लोगों की कुंडली में यदि शनि मजबूत स्थिति में हों, तो ऐसे लोग चाहे कोई भी काम करें, नौकरी करें या बिजनेस खूब धन कमाते हैं।

मकर
यदि इस लग्न के लोगों की जन्म कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में हों, तो इनके लिए खान-पान, होटल, टूरिज्म, शराब, चाय आदि से जुड़े बिजनेस लाभ दिलाने वाले साबित होते हैं। यदि शनि मजबूत स्थिति में हों, तो इन्हें लोहे के बिजनेस तथा विदेशी बिजनेस में भी कामयाबी मिलती है।

कुंभ
इस लग्न का स्वामी शनि होता है। इस राशि के लोगों को कॅरियर चुनने से पहले शनि की स्थिति देखनी चाहिए कि वह मजबूत है या फिर कमजोर। यदि कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हो, तो ये लोग स्टील, लौह, खनिज, रसायन आदि क्षेत्रों में बिजनेस करें तो खूब सफलता पाते हैं। इसके साथ ही इन्हें धर्म और अध्यात्म के क्षेत्रों में भी सफलता मिल सकती है।

मीन
मीन लग्न का स्वामी गुरु होता है। यदि जन्म कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में हो, तो व्यक्ति को ठेकेदारी, रियल स्टेट, शिक्षण संस्थान, लेखन, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में सफलता मिलती है। इस राशि के लोगों के लिए प्रकाशन, प्रिंटिंग-प्रेस, पत्र-पत्रिका, टी.वी. चैनल आदि से जुड़े कार्य करने से भी कॅरियर में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें:Budhdha Purnima 2023: 130 साल बाद इन दुर्लभ संयोंगों में मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, जानें महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त