24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Prediction 2023 : नए साल में क्या कोरोना के कारण लॉकडाउन लगेगा, जानें क्या कहता है ज्योतिष

Corona Variant BF-7 के सामने आने के बाद चिकित्सक वैज्ञानिक इसके विभिन्न आयामों का आकलन करने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच कोरोना लॉकडाउन को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी (astrological prediction on covid) जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी नजर में लॉकडाउन कब लगेगा (lockdown kab lagega 2023) । ऐसे लोगों को हम बता रहे हैं कि इस मामले में क्या है ज्योतिषियों की राय।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jan 02, 2023

corona.jpg

कोरोना पर ज्योतिष भविष्यवाणी

भोपाल. कोविड 19 के नए वैरिएंट बीएफ-7 के कुछ मामलों के सामने आने के बाद भारत सरकार और राज्य सरकारें अलर्ट हो गईं हैं। दोनों ही सरकारों ने बैठक कर Corona Variant BF-7 से उत्पन्न होने वाले हालात से निपटने की योजना बनाई है। इस बीच ग्रहों की स्थिति के मद्देनजर तमाम लोगों में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगेगा या नहीं ऐसा जानने की दिलचस्पी है तो आइये बताते हैं कि ऩए साल में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, ज्योतिष के जानकारों का इस पर क्या कहना है ( astrologers prediction on Corona lockdown )।


prediction on Covid 19 lockdown: 17 जनवरी को शनि देव कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। कुंभ में शनि गोचर प्रभाव और शुक्र और राहु की स्थितियां महामारी को लेकर लॉकडाउन के हालात बना रही हैं। लेकिन गुरु और सूर्य की स्थिति ठीक होने से लॉकडाउन हल्का ही लगने की स्थिति बन रही है। लेकिन इन दिनों ग्रहों की वैसी स्थितियां नहीं है, जैसी की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान थी। जिसके कारण लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पढ़ी थी।

ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि मकर में बुध का राशि परिवर्तन से रिवर्स और शुक्र का डिग्री परिवर्तन ऐसा योग बन रहा है कि लॉकडाउन पहले तो लगेगा ही नहीं और किसी वजह से लगाने की जरूरत पड़ी तो कुछ दिनों का ही होगा। 14 जनवरी से मध्य फरवरी के बीच ही हल्के प्रतिबंध देखने को मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः इन नाम वाले शहरों पर टूट सकता है कोरोना BF7 का कहर, क्या कहता है ज्योतिष

वहीं Name Astrology Coronavirus Predictions 2023 में जानकारों का कहना है कि B, M, I, G, D, N, A, L अक्षर से शुरू नाम वाले शहरों पर कोरोना का यह नया वैरिएंट दूसरों की तुलना में ज्यादा दुष्प्रभाव डाल सकता है। इसलिए इन नाम वाले शहरों के लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए और उन्हें कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके।