भोपालPublished: Nov 08, 2022 02:50:03 pm
दीपेश तिवारी
- सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण दोनों का अब सामने आएगा असर, इन ग्रहण में सबसे ज्यादा मंगल, शुक्र व राहु का देखने को मिलेगा।
साल 2022 के आखिरी दोनों ही ग्रहण मंगलवार को पड़े, उसमें भी आज का चंद्र ग्रहण मंगल की ही राशि मेष में लगा है, जबकि इससे 15 दिन पहले 25 अक्टूबर को लगा सूर्य ग्रहण तुला राशि यानि शुक्र की राशि में मंगलवार को लगा था। दोनों ही ग्रहण मंगलवार को लगने के कारण इनके प्रभाव मंगल के आधार पर ही काफी खतरनाक होने जा रहे हैं।