Published: Jul 03, 2023 12:10:44 pm
दीपेश तिवारी
- जानें इसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव
- जुलाई 2023 में तीसरे राशि परिवर्तन के रूप में बुध 8 जुलाई 2023 को रात 12.05 बजे कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।
बुध ग्रह, इस जलाई में 08 तारीख को चंद्र की राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में कर्क राशि में बुध के प्रवेश से जातकों पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलेंगे। दरअसल ज्योतिष में बुध- बुद्धि, भाषा, व्यवसाय और बात करने के लहजें का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं चंद्र से भले ही बुध मित्र की तरह व्यवहार करता है, लेकिन चंद्र के लिए बुध शत्रु की तरह है।