भोपाल. कोलकाता में फ्लाईओवर गिरने की घटना ने डेडलाइन के दबाव के भयानक परिणाम जनता के सामने उजागर कर दिए हैं। हबीबगंज रेलवे ओवर ब्रिज को नवरात्रि से पहले पूरा करने की सनक में नगर निगम और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर भी कुछ एेसी ही गलती को दोहराने की तैयारियां कर रहे हैं। दरअसल ब्रिज के ठीक ऊपर होशंगाबाद लेन पर 2.5 फीट के दो ज्वाइंट बनाए गए हैं। ये ब्रिज के नीचे वर्टिकल रखे गए कंक्रीट गर्डर को आपस में जोडऩे के लिए हैं। गुरुवार रात ही इन ज्वाइंट में सीमेंट भरी गई है, जिसे 8 अप्रैल से पहले खोलने की तैयारियां हैं। ब्रिज पर दूसरे ज्वाइंट को सूखने और पकने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था, जबकि डेडलाइन करीब होने से इन ज्वाइंट से आठ दिन में सपोर्ट हटाए जाएंगे।