
आज के दौर में प्यार, मुहब्बत या प्रेम होना आम बात हो गई है। यहां तक की 16 से 25 साल तक के लडके व लडकियां इसमें पडे रहते हैं। ऐसे में प्यार में धोखा मिलना भी आम सी बात बन गई है। इसके अलावा कई बार तो शादी के बंधन तक पहुंचने के बाद भी प्यार कायम नहीं रहता। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं उन राशियों की ऐसा लड़कियों के बारे में जिनके संबंध में कहा जाता है कि वे कभी प्यार में धोखा नहीं देती!
यहां इस बात का जरूर ध्यान रहे कि प्यार जब शुरू होता है तो ऐसे में हर कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका का साथ के अलावा ईमानदारी भी उससे चाहता है। ऐसा पार्टनर हर किसी को इन तमाम चाहतों के बावजूद मिल जाए ऐसा हर बार होना मुमकिन नहीं हो पाता।
ऐसे में ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति इस ओर इशारा करती है कि कुछ राशियों की लड़कियां प्यार में कभी धोखा नहीं देती हैं।
वहीं जानकारों का यह भी कहना है कि रिश्ते की टूटने की मुख्य वजहें इंसान का घमंड, पार्टनर को न समझ पाना, रिलेशनशिप में होकर भी दूसरों के प्रति आकर्षित होना और रिश्ते के प्रति ईमानदार न होना होतीं है। वहीं आज जिन राशियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं उन राशियों की लड़कियों के संबंध में माना जाता है कि रिश्ते में हमेशा ईमानदार रहती हैं और उन्हें यदि योग्य पार्टनर मिल जाए तो वो उसकी किस्मत को भी चमकाने में मदद करती हैं। तो चलिए जानते हैं इन राशियों को...
- कर्क राशि
राशिचक्र की चैथी राशि है कर्क, जिसका स्वामी चंद्रमा होता है। ऐसे में चंद्रमा के प्रभाव से इन राशि की लड़कियों में शांति और शालीनता का गुण पाया जाता है। इसी के चलते इस राशि की लड़कियां अपने प्रेमी को कभी भी धोखा नहीं देती हैं। इस राशि की लड़कियां अपने पार्टनर का हमेशा साथ देने के अलावा बुरे समय में भी उससे दूरी नहीं बनातीं। इनकी इसी ईमानदारी से इनका पार्टनर भी सदैव प्रभावित होता है। इन कर्क राशि वाली लड़कियों के जीवनसाथी को भी कहीं-न-कहीं इन्हीं के कारण जीवन में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होती हैैं।
यहां तक कहा जाता है कि यदि आप किसी कर्क राशि की लड़की के प्यार में हैं तो वह आपकी तरह की परेशानियों को दूर करने में सक्षम होती हैं। एक खास बात इस राशि की कन्याओं यह भी है कि यह अपने पार्टनर के अतिरिक्त किसी अन्य के प्रति कभी भी आकर्षित नहीं होतीं।
इन राशियों के जातक होते हैं इनके अच्छे पार्टनर
इस राशि के जातकों के लिए ज्योतिष के अनुसार तुला, वृश्चिक, मीन और कुंभ राशि के पार्टनर अच्छे साबित होते हैं।
- कुंभ राशि
राशिचक्र की ग्यारहवीं राशि है कुंभ का स्वामी शनि होता है। ऐसे में शनि के स्वामित्व वाली इस कुंभ राशि की महिलाएं अत्यधिक ईमानदार होने के साथ ही अपने पार्टनर के भरोसे को कभी तोड़ती नहीं हैं, यानि पार्टनर को कभी इनसे धोखा प्राप्त नहीं होता। इस राशि की लड़कियां पार्टनर की बातों को बिना कहे भी भलीभांति जान लेती हैं। इसी कारण इस राशि की लड़कियां जिससे भी प्रेम संबंध में रहती हैं वह हमेशा खुश रहता है।
इस राशि की लड़कियां सदैव अपने पार्टनर का साथ देने के अलावा मुश्किल परिस्थियों में भी उससे दूर नहीं होतीं। कुंभ राशि की कन्याएं किसी भी हद को अपने लवमेट को खुश रखने के लिए पार कर देती हैं। इस राशि की लड़कियां अपने पार्टनर के साथ ही उनके अपनों को भी पूर्ण सम्मान देने के साथ ही उन्हें भी खुश रखने का पूरा प्रयास करती हैं।
इन राशियों के जातक होते हैं इनके अच्छे पार्टनर
कुंभ राशि के जातकों के लिए ज्योतिष के अनुसार मिथुन, वृषभ और कुंभ राशियों के जातक बेहतर पार्टनर साबित होते ह, वहीं ये भी ध्यान रहे कि इस राशि की लड़कियों को हर किसी यानि किसी भी राशि के जातक के साथ रिश्ते को निभाना आता हैं।
लड़कियां जिसका लग्न कर्क या कुंभ है
ज्योतिष के जानकारों का ये भी मानना है कि केवल कुंभ और कर्क राशि की लड़कियां ही नहीं, बल्कि इन दोनों राशियों के लग्न वाली लड़कियां भी रिश्तों के मामले में अत्यंत ईमानदार रहतीं हैं। इन दोनों राशियों में से कोई सा भी लग्न होने पर ईमानदार होने, धोखा न देने सहित समस्त अच्छे गुण इन लग्र वाली लड़कियों में भी पाया जाता है। इन राशियों के लग्न वाली लड़कियां सामान्यतरू अत्यंत भावुक होने के अलावा हर रिश्ते को लेकर बेहद ईमानदार रहती हंै। इस बात का भी ध्यान रखें कि लग्न के अलावा राशियों की दृष्टि युति पर भी प्रकाश डालना जरूरी है।
(नोट- ध्यान रखें यहां दी गईं सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।)
Published on:
08 Jul 2023 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
