scriptGod of justice started wreaking havoc, know the ways to avoid it | शनि का तांडव शुरू, अब इन राशि वालों के पास हैं बचाव के ये उपाय | Patrika News

शनि का तांडव शुरू, अब इन राशि वालों के पास हैं बचाव के ये उपाय

Published: Jul 15, 2023 08:50:50 am

God of justice Effects: 3राशि वालों को सावन की इस तारीख से रहना होगा संभल कर

shani_the_god_of_justice_1.jpg

Shani Effects : चाल में परिवर्तन करते हुए कुछ समय पहले न्याय के देवता शनि वक्री गति में आ गए हैं। अपनी धीमी गति के चलते जहां शुरुआती दिनों में शनि के प्रभाव कम ही सामने आए, जैसा की हमेशा ही देखने को मिलता है। वहीं अब इनके पूरी तरह से प्रभाव में आने के साथ ही अब इनका तांडव दिखाना शुरु कर दिया है। शनि का प्रभाव अब यह धीरे धीरे अपना असर बढ़ाते दिख रहा है। जिसके चलते कुछ राशियों के लिए पिछले कुछ दिनों से मुसीबतें बढ़ी हैं। यहां ये भी जान लें कि शनि के साथ ही राहु व केतु के समर्थन में आने से शनि को दंड देने की स्थिति में कुछ बल मिला है। ऐसे में अब आने वाले दिसंबर तक मुख्य रूप से 3 राशियों को बेहद संभल कर रहना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.