6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Grah Shanti Upay: राशि अनुसार जानें इस सप्ताह के ग्रह शांति उपाय, दूर रहेगी परेशानी

Grah Shanti Upay: ग्रहों का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है। इसके कुछ सकारात्मक फल होते हैं तो कुछ मुश्किलें भी आती हैं। यदि राशि अनुसार कुछ उपाय करें तो परेशानियां दूर होंगी और सकारात्मक फल अधिकतम मिलेगा। आइये जानें इस सप्ताह के राशि अनुसार ग्रह शांति उपाय...

2 min read
Google source verification
Grah Shanti Upay

राशि अनुसार जानें इस सप्ताह के ग्रह शांति उपाय, दूर रहेगी परेशानी

Grah Shanti Saptahik Upay: नए सप्ताह में दो बड़े ग्रह गोचर होंगे, 16 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे तो 18 सितंबर को शुक्र अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। बहरहाल प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय से आइये जानते हैं कि नए सप्ताह में मेष से मीन तक के लोगों को अच्छे फल के लिए कौन से साप्ताहिक उपाय करना चाहिए।


मेष राशिः शुभ फल के लिए 15 से 21 सितंबर के हफ्ते में मेष राशि वालों को गाय को हरी साग खिलाना चाहिए, इससे इन्हें उत्तम फल मिलेगा।
वृषभ राशिः इस राशि के लोगों को नए सप्ताह में देवी अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए।
मिथुन राशिः मिथुन राशि वाले नए सप्ताह में सूर्य नारायण के आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें। इससे उनको शुभ फल मिलेगा।
कर्क राशिः कर्क राशि वालों को इस सप्ताह भगवान शिव के पंचाक्षरीय ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए। इसका प्रभाव कर्क राशि वालों को मुश्किलों से बचाएगा।

ये भी पढ़ेंः

shradh 2024 start date: नाना नानी की आत्मा की शांति के लिए इस दिन करते हैं श्राद्ध, घर में आती है सुख समृद्धि

सिंह राशिः इस हफ्ते सिंह राशि वालों के लिए शिवजी का पंचामृत से अभिषेक लाभदायक रहेगा।
कन्या राशिः आपकी राशि कन्या है तो इस सप्ताह आपके लिए हनुमान सहस्रनाम का नित्य पाठ करना लाभदायक रहेगा।
तुला राशिः नए सप्ताह में दुर्गा जी को लाल चुनरी चढ़ाना शुभफल देगा।
वृश्चिक राशिः आपकी राशि वृश्चिक है तो नए सप्ताह में सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

Aries Monthly Horoscope October : परिजनों पर मंगल भारी, रहना होगा सावधान, अक्टूबर राशिफल में पढ़ें मेष राशि भविष्यवाणी

धनु राशिः देव गुरु बृहस्पति की इस राशि के लोग 15 सितंबर से 21 सितंबर के इस सप्ताह में भगवान शिव और मां गौरी की उपासना करें।
मकर राशिः शनि की इस राशि के लोग इस सप्ताह गणेश जी को 11 दूर्वा नित्य अर्पित करें, गणपति हर विघ्न का नाश करेंगे।
कुंभ राशिः नए सप्ताह में कुंभ राशि वाले विष्णु जी के मंदिर में जनेऊ और पीली मिठाई चढ़ाएं। सकारात्मक फल मिलेगा।
मीन राशिः मीन राशि वाले इस हफ्ते ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप लाभदायक रहेगा।