6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aries Monthly Horoscope October : परिजनों पर मंगल भारी, रहना होगा सावधान, अक्टूबर राशिफल में पढ़ें मेष राशि भविष्यवाणी

Aries Monthly Horoscope October 2024: आपकी राशि मेष है और आपके मन में सवाल उठ रहा है कि अक्टूबर में आपका करियर कौन सा मोड़ लेगा, पारिवारिक और आर्थिक जीवन कैसा रहेगा, किस्मत का कनेक्शन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें मेष मासिक राशिफल अक्टूबर 2024 (Mesh rashi masik rashifal)

3 min read
Google source verification
Aries Monthly Horoscope October 2024

अक्टूबर मेष राशिफल 2024

मेष राशि पारिवारिक जीवन अक्टूबर

आने वाले महीने में मेष राशि वालों के परिवार पर मंगल भारी है। इसके चलते परिवार के किसी सदस्य पर कोई विपत्ति आ सकती है। इसलिए यात्रा में सावधान रहें और घरवालों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यदि घर के किसी सदस्य को पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो इस महीने डॉक्टर से समय-समय पर परामर्श लेते रहें।

वहीं, माह के आखिर में परिवार में कोई खुशी आ सकती है। इस महीने मेष राशि वालों को भाई-बहनों का साथ मिलेगा, जो आपके काम में लाभकारी होगा।

अक्टूबर राशिफल मेष राशि व्यापार और नौकरी

अक्टूबर राशिफल के अनुसार मेष राशि के लोग नौकरी कर रहे हैं तो अक्टूबर में इन पर काम का बोझ कम होगा। इस महीने मेष राशि वाले अपना व्यापार या कुछ नया काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं। यदि आप व्यापारी हैं तो आपके लिए अक्टूबर अच्छा रहेगा। घर के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा जो आपकी उन्नति में सहायक होगा।

मेष राशि के सरकारी अधिकारियों को अक्टूबर में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। वहीं इस महीने मेष राशि वालों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आप तनाव में रहेंगे। किसी समस्या को खुद पर हावी न होने दें।

ये भी पढ़ेंः

Weekly Horoscope 15 to 21 September: मेष, वृषभ समेत 5 राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, करियर में उन्नति और आर्थिक लाभ के संकेत, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

मेष मासिक राशिफल अक्टूबर शिक्षा और करियर

अक्टूबर का महीना मेष राशि वालों के शिक्षा और करियर के लिहाज से अच्छा है। इस समय कम मेहनत में ही आपको सफलता मिलने के योग हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट आशावादी रहेंगे और पढ़ाई से अलग गतिविधियों में शामिल होने को लेकर उत्साहित रहेंगे।

यदि आप स्कूल में हैं तो किसी बड़े व्यक्ति का आपको मार्गदर्शन मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स कुछ नया करने का मन बना सकते हैं जिसके लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ेगी।

मेष राशि प्रेम जीवन अक्टूबर

मेष राशि लव लाइफ अक्टूबर के अनुसार यह महीना आपकी लव लाइफ के लिए सकारात्मक है। यदि यदि आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो अक्टूबर में घर वालों को मन की बात बताने पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा।

विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी से संबंध मधुर बनेगा और रिश्ता मजबूत होगा। यदि आपकी कहीं शादी की बात चल रही है तो इस माह आपको वहां से अच्छा संकेत मिलेगा जिससे बात आगे बढ़ेगी। हालांकि अति उत्साह न दिखाएं, संयम से काम लें।

ये भी पढ़ेंः

Saptahik Rashifal Tula To Meen: तुला राशि वालों का इस सप्ताह हो सकता है ट्रांसफर, बाकी जानें अगले 7 दिन कैसी रहेगी किस्मत

मेष राशि अक्टूबर स्वास्थ्य राशिफल

मेष राशि अक्टूबर स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार नए महीने की शुरुआत मेष राशि वालों के लिए अच्छी रहेगी लेकिन तीसरे सप्ताह में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो सकती है। यदि आपको पहले से कोई समस्या है तो सावधान रहें और चेकअप कराते रहें।

यदि आपको पहले पथरी इत्यादि की समस्या रह चुकी है तो वह भी परेशानी का सबब बन सकती है। इस महीने अचानक से ही बहुत तेज पथरी का दर्द उठ सकता है जिस मन में भी बेचैनी रहेगी।

मेष राशि का लकी नंबर और लकी कलर

अक्टूबर में मेष राशि के लिए लकी नंबर 7 और लकी कलर केसरी होगा। इनको प्राथमिकता देने पर समस्याएं कम होंगी और लाभ बढ़ेगा।