29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guru And Shukra Youth Stage2023: गुरु और शुक्र पहुंचे युवा अवस्था में, इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ ही लाभ, जमकर बरसेगा धन

Guru And Shukra Enters Youth Stage 2023: ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक इन 4 राशियों के लिए गुरु और शुक्र की यह युवा अवस्था तरक्की के योग बनाएगी। इन्हें अचानक धन लाभ दिलाएगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Mar 10, 2023

guru_shukra_enters_in_youth_stage_these_zodiac_sign_will_get_a_lot_of_money.jpg

Guru And Shukra Enters Youth Stage 2023: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह अपनी चाल, राशि के साथ अपनी अवस्था में भी परिवर्तन करते हैं। ये ग्रह विभिन्न समय अंतराल पर कुमार, युवा और वृद्ध अवस्था में संचरण करते हैं। उनकी इन अवस्थाओं का ही मानव जाति पर शुभ या अशुभ प्रभाव दिखाई देता है। इस बार देवगुरु बृहस्पति और शुक्र फिलहाल युवा अवस्था में प्रवेश कर चुके हैं। अब वह इसी अवस्था में चलेंगे। इस अवस्था का 4 राशियों पर विशेष रूप से पॉजीटिव इफेक्ट देखने को मिलेगा। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक इन 4 राशियों के लिए गुरु और शुक्र की यह युवा अवस्था तरक्की के योग बनाएगी। इन्हें अचानक धन लाभ दिलाएगी। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर कौन-कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...

ये भी पढ़ें :Hindu New Year 2080: नव संवत्सर 2080 में मां दुर्गा इन राशियों पर बरसाएंगी विशेष कृपा, साल भर मिलेगा भाग्य का साथ

वृष राशि
गुरु और शुक्र का युवा अवस्था में चलना वृष राशि के लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। इस अवधि में इस राशि के लोग जिस कार्य में भी हाथ डालेंगे, उसमें उन्हें सफलता हाथ लगेगी। विदेश में बिजनेस कर रहे लोगों को जबरदस्त मुनाफा होने के योग बनेंगे। जिससे इन्हें इस अवधि में अच्छा-खासा धन लाभ होगा।

धनु राशि
गुरु और शुक्र का युवा अवस्था में चलना धनु राशि के लोगों के लिए शुभ समाचार देने वाला साबित होगा। परिवार वालों का सान्निध्य मिलेगा। खासकर भाई- बहनों का सहयोग मिलेगा। इस अवधि में सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। भौतिक सुख-संसाधनों में भी वृद्धि के योग बनेंगे।

कर्क राशि
दोनों ग्रहों के युवा अवस्था में चलने से कर्क राशि के लोगों का इस अवधि में भाग्योदय होगा। इनकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। चाहे जो कार्य करें, इस अवधि में इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी। आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। ऐसे में इस राशि के लोगों की आर्थिक समस्याएं सुलझेंगी। विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं।

मीन राशि
गुरु और शुक्र का युवा अवस्था में चलना मीन राशि के लोगों के लिए भी शुभ समाचार लाने वाला साबित होगा। इस राशि के लोगों की कुंडली में जहां गुरु ने हंस राजयोग बनाया है। वहीं शुक्र ने भी मालव्य राजयोग का निर्माण किया हुआ है। इससे आपको हर कार्य और कारोबार में सफलता हासिल होने लगेगी। बिजनेस करने वालों को इस अवधि में लाभ के संकेत मिल रहे हैं। इनकी आमदनी में वृद्धि के योग भी बनेंगे।

ये भी पढ़ें : Shukra Gochar 2023: शुक्र का गोचर जल्द, इन तीन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, इन्हें मिलने वाली है बेशुमार दौलत

Story Loader