1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत, पद-प्रतिष्ठा, धन लाभ के साथ जीवन में बड़े बदलाव के संकेत

Guru Gochar 2023 will shines the luck of these zodiac signs: ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक गुरु का यह गोचर किसी के लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला तो किसी के लिए नए अवसर और पदोन्नति दिलाने वाला साबित होगा। हालांकि इसके अशुभ असर से भी कई राशियां प्रभावित होंगी। गुरु के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव...

5 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Apr 20, 2023

guru_chandal_yog_guru_and_rahu_ki_yuti.jpg

Guru Gochar 2023 will shines the luck of these zodiac signs: ग्रह गोचर में सबसे बड़ा गोचर शनि गोचर 17 जनवरी को कुंभ राशि में हुआ, वहीं अब देव गुरु बृहस्पति 12 साल बाद मेष राशि में गोचर कर लिया है। उन्होंने 22 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर मीन राशि से गोचर करते हुए मेष राशि में परिवर्तन किया है। 27 अप्रैल को वह मेष राशि में ही उदय हो जाएंगे। 4 सितंबर को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर गुरु अपनी उल्टी चाल चलेंगे यानी वे वक्री होंगे। 31 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर फिर से मार्गी यानी सीधी चाल चलेंगे। मेष राशि में पहले से ही राहु विराजे हैं, जिससे यहां गुरु के आने पर गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होगा। ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप पांडे के मुताबिक गुरु का यह गोचर किसी के लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला तो किसी के लिए नए अवसर और पदोन्नति दिलाने वाला साबित होगा। हालांकि इसके अशुभ असर से भी कई राशियां प्रभावित होंगी। गुरु के इस गोचर का आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव...

मेष
आपकी राशि पर गोचर करते हुए गुरु का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम देगा। गुरु गोचर की इस अवधि में आप अपने अंदर किसी भी तरह की जिद और आवेश पैदा न होने दें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और कोई भी कार्य तब तक सार्वजनिक न करें, जब तक कि वह पूरा न हो जाए। इस अवधि में आपके मान-सम्मान तथा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, लेकिन कार्य क्षेत्र में आपको कहीं न कहीं बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। अविवाहित हैं, तो विवाह को लेकर चल रही बातचीत सफल होगी।

वृष
आपकी राशि से बारहवें यानी व्यय भाव में गोचर करते हुए बृहस्पति का यह गोचर अत्यधिक भागदौड़ और खर्च करवाने वाला साबित होगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। विदेशी मित्रों या संबंधियों से अशुभ समाचार मिल सकता है। स्टूडेंट हैं, तो आपको परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इस अवधि में किसी को भी उधार देने से बचें, आर्थिक हानि हो सकती है। कोई मामाला विवादित है, तो उसे बाहर ही सुलझाएं।

मिथुन
आपकी राशि से एकादश यानी लाभ के भाव में गोचर करते हुए देव गुरु का प्रभाव बेहतरीन रहेगा। आय के साधन तो बढ़ेंगे ही काफी दिनों का दिया गया धन भी इस अवधि में आपको वापस मिलने की उम्मीद है। शिक्षा, प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं। संतान के दायित्व पूरे होंगे। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो, यह आपके लिए शुभ अवसर साबित हो सकता है। प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी।

कर्क
आपकी राशि से दशम यानी कर्म के भाव में गोचर करते हुए देव गुरु का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम देगा। आपकी नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। इस अवधि में उच्चाधिकारियों से संबंध खराब करने से बचें। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। मकान और वाहन का भी क्रय करना चाह रहे हों तो, उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा पर विपरीत असर न पडऩे दें।

सिंह
राशि से नवम यानी भाग्य के भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव धर्म और अध्यात्म के प्रति गहरी रुचि प्रदान करेगा। भाग्योदय होने के योग हैं। इस अवधि में आप जो भी निर्णय लेंगे और जो भी कार्य करेंगे, उनकी सराहना होगी। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालयों आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य का कार्य पूर्ण करेंगे। परिवार के सदस्यों से सहयोग मिलेगा। दूसरे देश के लिए वीजा अथवा विदेशी कंपनियों में सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो, यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।

कन्या
आपकी राशि से अष्टम यानी आयु के भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस अवधि में आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। झगड़े-विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। विवाह से संबंधित वार्ता में फिलहाल थोड़ा और समय लगेगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, इसलिए सावधान रहें। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

तुला
आपकी राशि से सप्तम यानी दांपत्य भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव अच्छा रहेगा, लेकन पार्टनरशिप के काम से बचना ही आपके लिए फायदेमंद रहेगा। केंद्र या राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्यों का निपटारा होगा। किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो, यह ग्रह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा। अपनी रणनीतियां तथा योजनाओं को गोपनीय रखकर कार्य करेंगे तो ज्यादा सफलता मिलेगी।

वृश्चिक
आपकी राशि से छठे यानी शत्रु भाव में गोचर करते हुए बृहस्पति मिलाजुला फल प्रदान करेंगे। यात्रा का लाभ मिलेगा। इस राशि के जो स्टूडेंट विदेश में पढ़ाई का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। समय आपके अनुकूल बन रहा है। आपकी आय के साधन बढ़ेंगे। नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। फिर भी गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सेहत को लेकर अलर्ट रहें। कर्ज के लेन-देन से फिलहाल दूर ही रहें तो अच्छा है।

धनु
आपकी राशि से पंचम यानी विद्या भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति आपको बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। विशेषकर उन विद्यार्थियों तथा प्रतियोगिता में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह का निर्णय लेना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है सफलता मिलेगी। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। नवदंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग बन रह हैं। उच्चाधिकारियों से भी आपके संबंध मजबूत बनेंगे।

मकर
आपकी राशि से चौथे यानी सुख के भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। हालांकि सफलताएं मिलेंगी। कार्य व्यापार भी लगातार लाभ दिलाने वाला रहेगा, लेकिनकहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ेगा। इस अवधि में दोस्तों तथा संबंधियों से अशुभ समाचार मिल सकता है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो, उस दृष्टि से ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा।

कुंभ
आपकी राशि से तृतीय यानी पराक्रम भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव सामान्य रहने वाला है। परिवार में छोटे भाइयों से सहयोग मिलेगा। भाग्योन्नति के साथ-साथ विदेश यात्रा का भी योग बनेगा। विदेशी कंपनियों में नागरिकता प्रयास करना चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आध्यात्मिक विकास होगा। इस अवधि में आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। शिक्षा, प्रतियोगिता में आपको उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलेगी।

मीन
आपकी राशि से दूसरे यानी धन भाव में गोचर करते हुए देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित सुखद परिणाम देने वाला रहेगा। किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। इस अवधि में आप विलासिता पूर्ण वस्तुओं का भी सुख प्राप्त करेंगे। अपनी वाणी की कुशलता के दम पर आप विषम परिस्थितियों पर आसानी से सफलता पा लेंगे। स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहें। दवाओं के रिएक्शन से परेशान हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। बेहतर यही होगा कि इस अवधि में आप घर से बाहर के कार्य समय पर पूरे करें और सीधे घर ही आएं।

ये भी पढ़ें: मेष राशि में बनने जा रहा दुर्लभ चतुर्ग्रही योग, इन राशियों पर बढ़ा खतरा, इस राशि के शुरू होंगे अच्छे दिन