नवरात्रि के बाद बनेगा ऐसा योग, तीन राशियों के लिए छह महीने रहेंगे भारी

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) में कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो चैत्र नवरात्रि 2023 (Chaitra Navratri 2023) को विशेष फलदायी बना रहे हैं, मगर इसके एक महीने बाद ही ऐसा अशुभ योग बन रहा है, जिससे छह महीने राशि चक्र की तीन राशि के जातकों पर भारी होने वाले हैं। आइये बताते हैं नवरात्रि के एक माह बाद बनने वाले गुरु चांडाल योग (Guru Chandal yog April) का किन राशि के जातकों पर बुरा असर पड़ने वाला (guru chandal yog effect) है।

भोपाल

Updated: March 19, 2023 03:30:17 pm

गुरु चांडाल योगः ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चैत्र नवरात्रि के एक महीने बाद मेष राशि गुरु और राहु मिलकर गुरु चांडाल योग बनाएंगे, जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। इसका सबसे खराब असर मेष, मिथुन और धनु राशियों पर पड़ेगा। दरअसल, 22 अप्रैल को बृहस्पति यानी गुरु मेष राशि में गोचर (Guru Gochar) करेंगे, और दुष्ट ग्रह राहु यहां पहले से मौजूद रहेगा। इससे गुरु चांडाल योग (guru chandal yog) का निर्माण होगा। इससे गुरु का प्रभाव कम होगा और व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक प्रभाव दिखने लगेंगे।
guru chandal yog

ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार जब गुरु चांडाल योग बनेगा तब शनि की दृष्टि भी इस संयोजन पर पड़ने वाली है, इससे शनि का प्रकोप देखने को मिल सकता है। सबसे बड़ी बात सेहत संबंधी चुनौती बढ़ सकती है। इस स्थिति में सुधार सूर्य के मेष राशि से निकलने के बाद ही होगा। इस दौरान तीन राशियों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है।
मेष राशिः 22 अप्रैल के बाद गुरु चांडाल योग मेष राशि के लग्न भाव में बनेगा। इससे छह माह इस राशि के जातक के लिए भारी रहने वाले हैं। इससे मेष राशि के जातक को रूकावट, निराशा आदि झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक नुकसान भी हो सकता है, स्वास्थ्य संबंधी चुनौती भी रहेगी। इसका अर्थ है मेष राशि के जातक के लिए आने वाला समय मुश्किल रहने वाला है।
ये भी पढ़ेंः जान लें मासिक शिवरात्रि की डेट, बन रहा है अद्भुत संयोग

mp-dailymotion width="480" height="270" layout="responsive" rel=8109877 id=dm-40_x8hdt5m_1_8109877 data-videoid=x8hdt5m>

मिथुन राशिः गुरु चांडाल योग का मिथुन राशि के जातक पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है, इस समय अशुभ समाचार मिल सकता है। धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर भी परेशानी रहेगी। इसलिए इस राशि के जातक जल्दबाजी में फैसला लेने से बचें।

धनु राशिः मेष राशि में गुरु चांडाल योग बनने से 22 अप्रैल के बाद धनु राशि के जातकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धनु राशि के ऐसे जातक जो व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें व्यापार में नुकसान हो सकता है। इस राशि के जातक के लिए वाहन चलाते समय सजग रहने की जरूरत होगी, वर्ना दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इस अवधि में खर्च बढ़ने से आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा। अज्ञात भय डरा सकता है, करियर, नौकरी, व्यापार में परेशानी होगी।
होम /धर्म/ज्योतिष

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

ओडिशा में 3 ट्रेनें आपस में टकराई, अब तक 233 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, कई ट्रेनों के रूट बदलेOdisha Train Accident : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति का ले रहे हैं जायज़ा2016 के बाद का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा: राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, रेल मंत्री से की बातओडिशा ट्रेन हादसा: डिब्बों पर चढ़ा इंजन, मची चीख-पुकार, देखें वीडियोबालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश...देश की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजरWorld Bicycle Day : दुनिया के 5 ऐसे शहर जहां साइकिल बहुत लोकप्रिय हैWorld Bicycle Day 2023: मुलायम यादव ने शर्त में जीती थी साइकिल, दोस्त से मिलने साइकिल से जाते थे अटल, साइकिल चोरी हुई तो रो पड़े थे कांशीराम'मोहब्बत की दुकान' से बदल रहा देश का मूड! राहुल गांधी के बदले अंदाज से BJP क्यों है परेशान?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.