
Guru Rahu Yuti 2023
Guru Chandal Yog: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुंडली में राहु के साथ गुरु की मौजूदगी होने पर गुरु चांडाल योग बनता है। 22 अप्रैल 2023 को गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे, इससे पहले से राहु यहां मौजूद रहेगा और यह अक्टूबर में मेष से राशि परिवर्तन करेगा। यानी अक्टूबर तक गुरु चांडाल योग का प्रभाव रहेगा। ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में यह योग बनेगा, उन्हें छह महीने तक मुश्किल झेलनी पड़ेगी और सावधानी रखनी पड़ेगी।
Guru Chandal Yog Effect: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार बृहस्पति शुभ ग्रह हैं, लेकिन जब यह राहु के साथ युति बनाते हैं तो इनके सकारात्मक प्रभाव नकारात्मक प्रभावों में बदल जाते हैं और यह अशुभ फल देने लगते हैं। हालांकि इस दौरान आपकी कुंडली में सब ग्रह सकारात्मक स्थिति में हैं तो गुरु चांडाल योग का आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिलता है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में गुरु चांडाल योग बनता है, उनमें सही और गलत का फर्क समझने की क्षमता कम हो जाती है। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इनकी एकाग्रता कम हो जाती है, छात्रा शॉर्टकट की ओर झुकते हैं और सही चुनाव भी नहीं कर पाते। इस योग के प्रभाव से परिवार के सदस्यों और दोस्तों से संबंध खराब हो जाते हैं। ऐसे जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इस अवधि में दुर्घटना की आशंका भी रहती है।
Guru Chandal Yog Upay: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कुछ उपाय से गुरु चांडाल योग के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है और इससे होने वाले अशुभ प्रभाव को कम किया जा सकता है।
1. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार गुरु चांडाल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए शांति पाठ कराना चाहिए।
2. अपने बड़ों का सम्मान और उनका कामकाज में मदद करने से भी इसका दुष्प्रभाव कम होता है।
3. प्रत्येक गुरुवार भगवान विष्णु की पूजा करने और उन्हें पीला चंदन अर्पित करने से इसका दुष्प्रभाव कम होता है।
4. गुरु चांडाल योग के प्रभाव को कम करने के लिए पीला नीलम (पुखराज) पहनना चाहिए। हालांकि इसके लिए एक बार किसी ज्योतिषी से परामर्श कर लें।
5. विष्णु सहस्त्रनाम और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी गुरु चांडाल दोष के दुष्प्रभाव को कम करेगा।
6. गरीबों और जरूरतमंदों को रोजमर्रा की चीजें दान करें और भोजन कराएं। पशुओं को चारा खिलाएं।
Updated on:
04 Feb 2023 07:32 pm
Published on:
04 Feb 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
