14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: किसी भी व्यक्ति की नाक की बनावट देखकर जान सकते हैं कई दिलचस्प बातें

सामुद्रिक शास्त्र: आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी नाक बीच में से थोड़ी उभरी हुई या मोटी होती है, आपको बता दें कि ऐसे लोगों की प्रकृति में बहादुरी झलकती है। साथ ही ये व्यक्ति काफी गुणी और धनी भी होते हैं।

2 min read
Google source verification
astrology

How Your Nose Shape Reveals About Your Nature

अपने अक्सर देखा या सुना होगा कि ज्योतिषशास्त्र में विद्वान लोग आपका हाथ देखकर या माथे की लखीरें देखकर आपके गुणों या आपके भविष्य में कई बातें उजागर कर सकते हैं। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आपकी नाक का आकार भी आपके स्वभाव के बारे में बता सकता है। आपकी नाक आपके शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसके द्वारा आप सांस लेते और छोड़ते हैं। और बिना सांस लिए मनुष्य जीवित भी नहीं रह सकता।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीराकृति के विज्ञानियों का मानना है कि आपकी नाक भी आपके स्वभाव के कई उजागर कर सकती है। तोह अब आइये जानते हैं कि किस प्रकार आपकी नाक आपकी प्रकृति की संवाहक होती है...

1. जिन लोगों की नाक आगे से तोते की चोंच की तरह पैनी होती है, वे लोग अपनी जिम्मेदारी के प्रति काफी सजग होते हैं। जितना ये लोग महत्व अपने अधिकारों को देते हैं, उतना ही ये अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को। साथ ही इनका स्वभाव दृढ़ होता है।

यह भी पढ़ें: सपने में इन चीजों के दिखाई देना का मतलब है कि आपके घर जल्द आने,,,

2. आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी नाक बीच में से थोड़ी उभरी हुई या मोटी होती है, आपको बता दें कि ऐसे लोगों की प्रकृति में बहादुरी झलकती है। साथ ही ये व्यक्ति काफी गुणी और धनी भी होते हैं।

3. जिन व्यक्तियों की नाक एकदम आगे से नीचे की तरह झुकी हुई होती है, उन लोगों के बारे में माना जाता है कि ऐसे लोग आचरणहीन और उदासीन स्वभाव के होते हैं।

4. जिन लोगों की नाक के नथुने चपटे होते हैं, वे थोड़े डरपोक और कमजोर प्रवृति के होते हैं।

5. इसके अलावा, खुले या फूले हुए नथुने वाले व्यक्तियों के स्वभाव से भावुकता झलकती है। और साथ ही ये लोग किसी भी छोटी बात को काफी खींच देते हैं। यानी राई का पहाड़ बना देते हैं।

6. आपको बता दें कि अगर किसी व्यक्ति की नाक का आकार चपटा हो, तो ऐसे लोग बड़े ही क्रूर स्वभाव के होते हैं।