24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल 2023 में आपके साथ हो रहा है कुछ ऐसा, तो समझ लें आपके घर आ रही हैं मां लक्ष्मी

अगर आप भी किसी लक्ष्य को लेकर आर्थिक स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जो आपको यदि नए साल में नजर आएं, तो समझ लीजिए आपको बड़ा लाभ होने वाला है। यानी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है। क्योंकि ये संकेत बताते हैं कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आप पर उनकी कृपा बरस रही है...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 31, 2022

indication_that_tells_us_about_the_blessing_of_goddess_lakshami.jpg

भोपाल। बहुत से लोग नए साल की शुरुआत किसी भी एक लक्ष्य के साथ करते हैं। तो कुछ लोग नए साल में लक्ष्य बनाते हैं और उसे पूरा करने का संकल्प लिए उस पर काम करना शुरू करते हैं। ऐसे में उनकी चिंता यही होती है कि क्या ये लक्ष्य हमें आर्थिक रूप से फलेगा या नहीं? अगर आप भी ऐसे ही किसी लक्ष्य को लेकर आर्थिक स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जो आपको यदि नए साल में नजर आएं, तो समझ लीजिए आपको बड़ा लाभ होने वाला है। यानी आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहने वाली है। क्योंकि ये संकेत बताते हैं कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आप पर उनकी कृपा बरस रही है...

आगमन-निगमन से पहले मिलते हैं ये संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन और निगमन से पहले ही कुछ न कुछ संकेत देती हैं। बात इतनी है कि उन्हें हम समझ पा रहे हैं या नहीं...कि या तो मां का आगमन होने वाला है या फिर वे जाने वाली हैं।

हथेली में खुजली
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति की हथेली में खुजली होती है, तो यह ऐसा संकेत है, जो बताता है कि मां लक्ष्मी आ रही हैं या जा रही हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि यदि किसी स्त्री के बाएं हाथ में या फिर किसी पुरुष के दाएं हाथ में खुजली होती है, तो ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा उन पर बरसने वाली होती है। यानी धन की प्राप्ति होने वाली है।


सपने में सोना दिखना
अक्सर व्यक्ति कई ऐसे सपने देखता है, जो भविष्य को लेकर कुछ संकेत देते हैं। ऐसे में सपने में सोना (गोल्ड) देखना भी शुभ माना गया है। कहते हैं कि सोना, सोने से बनी ज्वेलरी दिखाई देना बताता है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

चिडिय़ा या कबूतर का घोंसला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में कबूतरों का घोंसला बनाना बेहद अशुभ माना गया है। लेकिन अगर कोई चिडिय़ा घर में घोंसला बनाती है, तो समझ जाएं कि आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है।


किसी को सुबह झाड़ू लगाते देखना
अक्सर ऐसा होता है कि हम लोग सुबह-सुबह दरवाजे से बाहर निकलते हैं और किसी न किसी को झाड़ू लगाते हुए देख ही लेते हैं। ऐसे में नए साल के पहले ही दिन घर का दरवाजा खोलने के बाद किसी को झाड़ू लगाते हुए देख लें तो समझ लें कि आपके घर पर मां लक्ष्मी मेहरबान हैं। साथ ही आपको जल्द ही पैसों की तंगी से छुटकारा मिलने वाला है।

काली चींटी दिखना
शास्त्रों में घर में लाल चींटियों का होना अशुभ माना जाता है। वहीं यदि घर में काली चींटियां नजर आएं, तो भी लोग अक्सर परेशान होते दिखते हैं। लेकिन इसमें परेशान होने या डरने की बात नहीं है, क्योंकि काली चींटियों के झुंड को शुभ माना जाता है। मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर अगर काली चींटियों का झुंड दिखाई देता है, तो समझ जाना चाहिए कि मां लक्ष्मी आप पर मेहरबान होने वाली है। यह संकेत है कि मां लक्ष्मी आपके घर में आगमन कर रही हैं।