scriptIs It Destiny or Karma? Which 3 Zodiac Signs Have More Faith in karma | भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर विश्वास रखते हैं इन तीन राशियों के लोग, कभी नहीं मानते हार | Patrika News

भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर विश्वास रखते हैं इन तीन राशियों के लोग, कभी नहीं मानते हार

locationभोपालPublished: May 18, 2023 05:28:17 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

Is It Destiny or Karma? Which 3 Zodiac Signs Have More Faith in good karma: पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही राशियों के बारे में जिनका जीवन संघर्षशील मगर बड़ा ही मोटिवेट करने वाला होता है... कुंडली में हर ग्रह और घर का कोई देवता होता है। इन तीन राशियों पर शनि देव की कृपा बरसती है। शनि देव की कृपा ही इन्हें कर्म पर भरोसा करना सिखाती है।

hardworking_people_horoscope__people_of_three_zodiac_have_faith_in_karma_more_than_luck.jpg

Is It Destiny or Karma? Which 3 Zodiac Signs Have More Faith in good karma: ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि आपकी राशि और आपकी कुंडली के ग्रह आपके बारे में सबकुछ बताते हैं। आपका जीवन कैसा रहेगा, आपकी आयु कितनी रहेगी? आप कैसे दिखेंगे, आपका बिहेवियर, आपकी क्ववालिटी, डिसक्वालिटीज, आप कैसे दिखेंगे, कैसे बात करेंगे, क्या काम करेंगे, कैसे करेंगे, आपकी शिक्षा, कॅरियर, लव अफेयर्स, मैरिज और न जाने क्या-क्या? यानी आपकी सारी जिंदगी का हाल कुंडली में ग्रहों की चाल, उनका भाव यानी कुंडली में वह किस घर में बैठे हैं, कौन सा ग्रह उन्हें किस नजर से देख रहा है और नक्षत्रों की स्थिति में छिपा होता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियों को लेकर माना गया है कि इनसे जुड़े लोग भाग्य से ज्यादा अपने कर्म पर भरोसा करते हैं, हालात चाहें जैसे हों उन्हें अपने दम पर बदलने की ताकत रखते हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही राशियों के बारे में जिनका जीवन संघर्षशील मगर बड़ा ही मोटिवेट करने वाला होता है... कुंडली में हर ग्रह और घर का कोई देवता होता है। इन तीन राशियों पर शनि देव की कृपा बरसती है। शनि देव की कृपा ही इन्हें कर्म पर भरोसा करना सिखाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.