
गुरु-शुक्र की युति (photo- grok ai)
Kajri Teej 2025: कजरी तीज इस साल 12 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इस बार कजरी तीज का महत्व और भी बढ़ गया है, क्योंकि इस दिन गुरु (बृहस्पति) और शुक्र की खास युति बन रही है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु को ज्ञान, धन और भाग्य का कारक माना जाता है, जबकि शुक्र प्रेम, वैभव और सुख-सुविधाओं का ग्रह है। जब ये दोनों शुभ ग्रह एक साथ आते हैं, तो कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं।
इस दिन बन रही गुरु-शुक्र युति से खासतौर पर चार राशियों के लिए समय बेहद शुभ रहने वाला है। इन जातकों के जीवन में नई संभावनाएं, आर्थिक लाभ और रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी।
आपके करियर में बड़ा बदलाव संभव है। अगर नौकरी बदलने का सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सही रहेगा। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और अटके हुए पैसे मिलने के योग हैं।
गुरु-शुक्र की युति आपके आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी को बढ़ाएगी। बिजनेस में नए मौके मिलेंगे और किसी बड़े प्रोजेक्ट से लाभ होगा। प्रेम जीवन में भी मिठास आएगी।
तुला जातकों के लिए यह समय रिश्तों और आर्थिक मामलों में बेहद शुभ है। घर में कोई खुशी का मौका आ सकता है और पुराने विवाद खत्म हो सकते हैं।
विदेश यात्रा या पढ़ाई के योग बन रहे हैं। जो लोग नौकरी या बिजनेस में नई शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा। आर्थिक रूप से भी मजबूती आएगी।
Published on:
11 Aug 2025 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
Kitchen Vastu Direction: किचन किस दिशा में होना चाहिए? वास्तु विशेषज्ञ से समझें रसोई से जुड़ी हर बात

