
किन्नर से खास चीज मिलना होता है भाग्यशाली
वैसे तो हमारे पुरखों ने कह रखा है दुर्बल को न सताइए जाकी मोटी हाय, मुई खाल की स्वांस सो सार भसम होई जाय, जिसका अर्थ है कमजोर और दुर्बल व्यक्ति को कभी सताना नहीं चाहिए, जिसकी बद्दुओ चमड़े की धौंकनी की सांस की तरह होती है जिसमें लोहा भी भस्म हो जाता है। कबीर का यह दोहा किन्नरों पर सटीक बैठती है। इसलिए मान्यता बनी कि किन्नरों की दुआ और बद्दुआ दोनों ही बहुत जल्दी लग जाती हैं। अगर वो किसी से खुश हैं तो उसके वारे-न्यारे हो जाते हैं। तभी किसी घर में शादी होने और बच्चे के जन्म पर इन्हें आशीर्वाद देने के लिए बुलाया जाता है।
कहा जाता है कि अगर कोई किन्नर आपसे खुश होकर आपको कोई सिक्का या रुपया दे तो ये बहुत शुभ संकेत है। इससे लगता है कि आप पर ईश्वर की बहुत कृपा है। अगर आप किन्नर से मिले हुए इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रखते हैं तो वहां हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
यदि आपके घर में पैसा नहीं टिकता है, अनावश्यक खर्च होता रहता है तब भी किन्नर की आरे से दिया गया सिक्का बहुत काम आता है। इससे बेवजह हो रही धन की हानि रूक जाती है। किन्नर की ओर से मिले रुपये को घर के पवित्र स्थान पर रखने और उसकी पूजा करने से घर में खुशहाली आती है। परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और सौहार्द्र बढ़ता है।
अगर आपको और आपके परिवार वालों को नजर लगती रहती है तब भी किन्नर के दिये हुए रुपये आपको नजरदोष से बचाएंगे। ये आपको दूसरों की बुरी नजर से सुरक्षित रखेगा। इसे अपने पास रखने से आप दुर्घटना और अन्य चीजों से भी बचे रहेंगे।
कई बार आपको बहुत मेहनत के बावजूद मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता है। इसकी वजह आपकी कुंडली और घर में मौजूद दोष हो सकता है। इस समस्या को हल करने में भी किन्नर की ओर से दिए गए सिक्के बहुत काम आते है। इससे आपका बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे।
अगर आपके घर में कोई लंबे अरसे से बीमार है और बहुत इलाज के बावजूद ठीक नहीं हो रहा है तब भी घर में किन्नर की ओर से दिए गए रुपये को रखने से ये समस्या दूर हो जाती है। इससे व्यक्ति जल्द स्वस्थ होने लगता है।
यदि आप किसी मुसीबत और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तब भी किन्नर के दिए रुपये आपको इस परेशानी से बाहर निकाल सकते हैं। आप चाहे तो किन्नर को अपने घर बुलाकर उनका सत्कार कर उनसे खुद भी कुछ भेंट मांग सकते हैं। उनके दिए इस खास चीज को तिजोरी में रखने से आपकी रुपये-पैसों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
Updated on:
26 Jan 2024 11:03 am
Published on:
26 Jan 2024 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
