5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vastu Tips : नए साल में बदल लें किचन में काम करने के तरीके, नहीं तो बिगडऩे लगेंगे बनते काम

दरअसल (Vastu for kitchen) किचन में बेतरतीब तरीके से रखा सामान, साफ-सफाई न होना जैसे कई काम ऐसे हैं, जिन्हें यदि सही नहीं किया जाए तो जमीन-जायदाद बिकने तक की नौबत आ जाती है। (Vastu for kitchen) गलत दिशा होने से घर में आने वाला धन पानी की तरह बह जाता है, तो बीमारियां भी परेशान करती हैं। तो जरूर पढि़ए ये लेख क्योंकि इन वास्तु टिप्स (Vastu for kitchen) को फॉलो करने से आपके घर में परेशानियां नहीं बल्कि सुख-समृद्धि आएगी...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Dec 29, 2022

vastu_tips_for_kitchen.jpg

भोपाल। नए साल में नया घर तलाश रहे हैं, तो आपको बता दें कि वास्तु का ध्यान जरूर रखें। आज हम इस लेख में आपको बता रहे हैं कि घर में किचन का वास्तु कैसा होना चाहिए? वहीं अगर आप घर नहीं बदल रहे हैं, तो भी किचन के कुछ वास्तु टिप्स फॉलो करने की आदत बना लीजिए। क्योंकि छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने से कई बार हम खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने वाली कहावत को सच कर बैठते हैं। दरअसल (Vastu for kitchen) किचन में बेतरतीब तरीके से रखा सामान, साफ-सफाई न होना जैसे कई काम ऐसे हैं, जिन्हें यदि सही नहीं किया जाए तो जमीन-जायदाद बिकने तक की नौबत आ जाती है। (Vastu for kitchen) गलत दिशा होने से घर में आने वाला धन पानी की तरह बह जाता है, तो बीमारियां भी परेशान करती हैं। तो जरूर पढि़ए ये लेख क्योंकि इन वास्तु टिप्स (Vastu for kitchen) को फॉलो करने से आपके घर में परेशानियां नहीं बल्कि सुख-समृद्धि आएगी।

ये भी पढ़ें:बेहद कारगर है फेंग्शुई (Feng shui) , घर में जरूर रखें ये चीजें (Feng shui product) लाएंगी खुशहाली

ये भी पढ़ें:घर में बरकत देने वाले ये पौधे लगाने से पहले जान ले जरूरी बातें, चमक जाएगी आपकी किस्मत

- किचन दक्षिण-पूर्व यानि आग्नेय कोण में होना चाहिए।
- किचन में खिड़कियां पूर्व और पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए।
- रसोई घर का मुख्य दरवाजा और मकान का (Vastu for kitchen) मुख्य दरवाजा आमने-सामने नहीं होना चाहिए।
- किचन में वाशबेसिन और पानी की दिशा ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व होनी चाहिए।
- वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा में रसोई नहीं बनानी चाहिए। ऐसा करने से घर में (Vastu for kitchen) अनावश्यक खर्च होता है और पैसा पानी की तरह खर्च होने लगता है।
- खाना बनाते समय गृहिणी का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इससे वह हमेशा फिट और हेल्दी रहती है।

ये भी पढ़ें:गंगाजल का ये एक उपाय दिलाएगा कर्ज से मुक्ति, लौट आएंगी घर की खुशियां

ये भी पढ़ें: नए साल में घर में ले आएं ये चीजें, चुम्बक की तरह खिंचा चला आएगा पैसा

- किचन यदि वायव्य यानी उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बना है (Vastu for kitchen) तो घर में खर्च अधिक होगा।
- वायव्य यानी उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बने किचन के कारण दोस्तों को दिया गया धन जल्द वापस नहीं मिलता।

- किचन यदि वायव्य यानि उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बना है तो गर्म पानी या आग से जलने की आशंका अधिक होती है। (Vastu for kitchen)

- अगर आपकी रसोई में माइक्रोवेव आदि हैं, तो उसे दक्षिण पूर्व के कोने में रखें.

- रसोई में पानी का स्थान या फ्रिज उत्तर-पश्चिम दिशा में होना लाभकारी होता है।

ये भी पढ़ें:हाथों की ये लकीरें बताती हैं कितने सौभाग्यशाली हैं आप

ये भी पढ़ें: Feng Shui Tips 2023 : हाथी की प्रतिमा लाएगी घर में खुशियां, भर जाएगी सूनी गोद भी

- (Vastu for kitchen) किचन में आटा, चावल और खाद्य पदार्थ जैसी सामग्री को पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।

- रसोई घर में कभी देवी-देवताओं का घर यानी मंदिर नहीं बनाना चाहिए।

- रसोई घर में कभी दवाइयां भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर का कोई न कोई सदस्य बीमार बना रहता है।

- उत्तर दिशा कुबेर का स्थान माना गया है, यदि इस दिशा में किचन होता है, तो धन जलकर नष्ट हो जाता है।

- उत्तर दिशा में किचन हुआ तो जमीन-जायजाद बिकने तक की नौबत आ जाती है।
- कई लोग किचन में झाड़ू रखते हैं, लेकिन (Vastu for kitchen) यहां सावधानी बरतें यह गलत तरीका है। झाड़ू को कहीं ओर छिपाकर रखें। किचन में कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए।

- अगर आपका किचन दक्षिण-पूर्व दिशा में है तो लाल रंग आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। (Vastu for kitchen) मूंगा नारंगी रंग का एक बहुत ही अनोखा शेड है और किचन के कैबिनेट्स के लिए एकदम सही है। अगर आपके किचन में धूप कम आती है तो गहरे पीले रंग का इस्तेमाल कर सकते है। (Vastu for kitchen) वास्तु के अनुसार किचन (Vastu for kitchen) को गहरे पीले रंग से पेंट कराना सही विकल्प है। भूरे और सफेद रंग का संतुलन खूबसूरती से गहरे पीले रंग को न्यूट्रल रंग में बदल देता है और आपके जीवन में भी संतुलन लाता है।