यह ग्रह देता है दिल के रोग, जानें किस ग्रह से होता है कौन सा रोग
आजकल बिगड़ती डेली लाइफ स्टाइल के कारण बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि बच्चे और युवा भी किसी न किसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इन बीमारियों का संबंध किसी न किसी ग्रह से बताया गया है। ये ग्रह यदि अशुभ हों या कमजोर हों, तो शरीर को कोई न कोई बीमारी दे ही देते हैं। आपके शरीर के अनुसार डॉक्टर, वैद्य या हकीम आपको इलाज बता देते हैं, लेकिन ज्योतिष में भी आपको आपकी बीमारी का सटीक इलाज मिल सकता है।