
अंक ज्योतिष के मुताबिक जिन लोंगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 1 होगा। तो अगर आप भी मूलांक 1 से जुड़े हैं, तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जीवन में कुछ कामों से हमेशा बचना चाहिए। एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बताती हैं कि अंक 1 सूर्य से प्रभावित होता है। इस लेख में पत्रिका.कॉम आपको बता रहा है, कि मूलांक 1 के लोगों की कमियां या अवगुण क्या हैं, जिन्हें जानकर आप कुछ गलतियां करने से बच सकते हैं। ऐसा करने से आप भविष्य में आने वाले किसी संकट से खुद को बचाने की उम्मीद कर सकते हैं।
आपको स्वतंत्रता अधिक प्रिय है, लेकिन स्वेच्छाचारी होने से बचें
मूलांक 1 के लोग स्वतंत्रता प्रिय होते हैं। इसीलिए अक्सर वे स्वेच्छाचारी हो जाते हैं। लेकिन ऐसा स्वभाव दूसरों के साथ तालमेल बिठाने में मुश्किल पैदा करता है। आप बाहर से जितना सोशल दिखते हैं, उतना ही एकांत प्रियता का स्वभाव आपको निराशा और अवसाद या कहें कि डिप्रेशन की स्थिति में ले जा सकता है।
गुस्सा करने से बचें
मूलांक 1 के लोगों में डिक्टेटरशिप की प्रवृत्ति होती है। लेकिन आपको इस प्रवृत्ति से बचना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आप अच्छे लीडर या अधिकारी बनने में खुद ही बाधा उत्पन्न करते हैं। जबकि नेतृत्व करना आपके स्वभाव में होता है और अच्छे भाषण देने में भी आप माहिर होते हैं। लेकिन गुस्से पर नियंत्रण रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। आपकी यह आदत आपको सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।
कॉन्फिडेंस रखें, ओवर कॉन्फिडेंट न बनें
मूलांक 1 के लोगों में ओवर कॉन्फिडेंस आम है। इस स्थिति में आप अक्सर गलत फैसले ले लेते हैं। किसी भी स्थिति में अतिउत्साह ठीक नहीं होता। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपनी ताकत को पहचानें। अपनी सीमाओं का ध्यान रखें। बड़े तथा महत्व के विषयों पर किसी अच्छे मार्गदर्शक की सलाह लेकर ही काम करें।
दिखावे के खर्च से बढ़ेगी परेशानी
मूलांक 1 वाले लोगों को दंभ से बचें। व्यर्थ के दिखावे और प्रदर्शन पर खर्च करेंगे तो आपको भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज की कमाई को उचित बचत और भविष्य के लिए बेहतर निवेश करें। हां लेकिन कभी भी लॉटरी, जुएं आदि से हमेशा दूरी बनाए रखें।
न जल्दी भरोसा करें न ही संदेह करें
किसी पर जल्दी से भरोसा न करें। वहीं संदेह करने का आपका स्वाभाव भी आपको अपनों से ही दूर कर देता है। कई बार नाते रिश्तेदार आपके बारे में गलत धारणाएं बना लेते हैं। मूलांक 1 के लोग अपनी सोच के कारण दूसरे को अक्सर गलत मान लेने की प्रवृत्ति से भी ग्रसित होते हैं। इससे बचने के लिए सामने वाले को अपनी बात कहने सुनने का मौका दें। उसको समझने की कोशिश करें। हर किसी को तुरंत गलत मानकर जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
लव अफेयर से भी दूर रहें
मूलांक 1 वाले लोगों को अपनी प्रतिष्ठा को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए। अपने से विपरीत के प्रति आकर्षित होना इनकी आंतरिक कमजोरी होती है। अपनी ओर से किसी रिश्ते के लिए पहल करने से बेहतर होगा कि सामने वाला का ही प्रस्ताव आपके पास आए। प्रेम के मामले में भावुकता आपके कॅरियर पर बुरा असर डाल सकती है। अधिक भावुकता से लिए गए फैसले बहुत परेशानी पैदा करने वाले होंगे।
ज्यादा बोलने से बचें
हमेशा बहुत अधिक साफ-साफ कहने के चक्कर में ऐसी कई बातें भी आप बोल जाते हैं, जिससे आपकी कई कमजोरियां अनावश्यक रूप से सामने आ जाती हैं। ऐसे में आपके सही होने पर भी आपका महत्व घट सकता है।
कर लें ये उपाय
मूलांक 1 के लिए मित्र अंक 2, 3, 9 हैं और 5 सामान्य है, 4, 6,7,8 शत्रु हैं। आपके लिए तारीख 1, 10 , 19 और 28 तारीख रविवार के दिन विशेष शुभ होते हैं। आपके लिए 17 अगस्त से 16 सितंबर विशेष महत्वपूर्ण और अनुकूलता देने वाला रहेगा। उगते सूर्य का दर्शन, त्राटक करें। सूर्य को जल अर्पित करें। जितना हो सके गायत्री मंत्र का जाप करें।
Updated on:
16 Jan 2023 07:03 pm
Published on:
16 Jan 2023 07:02 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
