24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब से 17 अगस्त तक इन तीन राशियों का होगा मंगल, सितारे दे रहे धन लाभ और तरक्की के संकेत

Mangal Gochar 2023: इस महीने बुध और सूर्य का गोचर हो चुका है, 24 जून को फिर बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे। अब एक जुलाई को ग्रहों के सेनापति मंगल राशि परिवर्तन करेंगे। इसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। आइये जानते हैं कि मंगल गोचर किसके लिए शुभ है और किसके लिए अशुभ।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jun 16, 2023

mangal_gochar_2023.jpg

जुलाई में होगा ग्रहों के सेनापति मंगल देव का गोचर

कब हो रहा मंगल गोचर
पंचांग के अनुसार ग्रहों के सेनापति मंगल अभी कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं। 1 जुलाई को सुबह 1.52 बजे ये सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। यहां ये 17 अगस्त तक रहेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार साहस, पराक्रम और रक्त के कारक ग्रह जब सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे तो तीन राशियों को बेहद लाभ होगा।


मिथुन राशि
ज्योतिषियों के अनुसार मंगल ग्रह मिथुन राशि के जातकों के लिए एकादश और छठे भाव के स्वामी होते हैं। एक जुलाई से मंगल मिथुन राशि के तीसरे भाव में गोचर करेंगे, यह भाव साहस और पराक्रम का भाव है। इधर, मंगल के राशि परिवर्तन के कारण मिथुन राशि के जातकों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। इस समय रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी के काम से जुड़े जातकों को खूब लाभ होगा। वहीं मिथुन राशि के जातकों के शत्रु इनके सामने प्रभावहीन रहेंगे और उन्हें परास्त करने में सफल होंगे।


मंगल गोचर के प्रभाव से 17 अगस्त तक की अवधि में मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपने पिता के सहयोग से अधूरा काम पूरा कर पाएंगे। इस समय सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अपने अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी, तरक्की भी मिलेगी।

धनु राशि
मंगल देव धनु राशि के जातकों के लिए पंचम और द्वादश भाव के स्वामी हैं। एक जुलाई को मंगल का गोचर भाग्य स्थान पर होगा। इसके प्रभाव के कारण आप धार्मिक यात्रा करेंगे। गुरुजनों का आपको सहयोग मिलेगा। विदेश से जुड़े जातकों को इस अवधि में लाभ होगा। ऐसे व्यापारी जो आयात और निर्यात कर रहे हैं, उनको लाभ होगा।


यदि आप शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो यह समय आपके अनुकूल है। इस समय आपको भाइयों का भी साथ मिलेगा। वहीं इस अवधि में कोई पैतृक संपत्ति विवाद चल रहा है तो यह भी सुलझ सकता है। वहीं आप अपने परिवार के लोगों पर धन खर्च करेंगे। किसी वाहन या किसी भवन की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा इस समय घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः 17 जून से इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़, धैर्य से लेकर लवलाइफ तक का होगा टेस्ट


मीन राशि
ग्रहों के सेनापति मंगल मीन राशि के लिए दूसरे और भाग्य स्थान के स्वामी होते हैं। 1 जुलाई को मंगल का गोचर मीन राशि के छठे भाव यानी शत्रु स्थान में होगा। यहां मंगल का गोचर बेहद शुभ परिणाम देने वाला होता है। इसके प्रभाव से नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिल सकती है। आप शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे। मंगल की दृष्टि भाग्य स्थान पर जाने के कारण आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस समय मीन राशि के जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है।

वहीं कामकाज के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। ये यात्राएं भविष्य में अधिक लाभकारी भी होंगी। मंगल गोचर के कारण मंगल की दृष्टि लग्न पर भी जा रही है। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपका साहस और पराक्रम बढ़ा रहेगा, जिससे समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा। लीडर की तरह सफल होंगे।

ये भी पढ़ेंः साढ़े चार महीने इन राशियों पर भारी, वक्री शनि करेंगे लाइफ में बखेड़ा