
evil eyes
नई दिल्ली। अकसर देखा जाता है कि छोटे बच्चों को जल्दी नजर लग जाती है। माना जाता है कि बुरी नजर लगने पर बच्चे और व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। बुरी नजर लगने के कुछ सामान्य लक्षण जैसे अचानक उल्टी होना, बीमार होना, शरीर का निढाल सा हो जाना और छोटे बच्चे का बार-बार रोना आदि। इससे बच्चे हमेशा बीमार रहने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता और घर के बाकी सदस्य काफी परेशान रहते है।
आइए जानते है बच्चे की बुरी नजर दूर करने के उपाय.....
- रात को सोते समय बच्चे के सिर के दायीं तरफ पानी का एक लोटा या गिलास रखें। इससे रात को सोते समय कुविचार उसके मस्तिक पर कोई असर नहीं कर पाएंगे।
- बच्चा हर समय बीमार व परेशान रहता है तो साबुत डंठल वाली 7 लाल मिर्च लेकर नजर लगे बच्चे के ऊपर से 9, 11, 21 बार वार कर आग में डाल देने से नजर उतर जाती है।
- यदि किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लग गयी है, तो काले कपड़े में हल्दी को बांधकर 7 बार उपर से उतार कर बहते हुये जल में प्रवाहित कर दें।
- शनिवार और रविवार को नजर लगे बच्चे के ऊपर से 3 बार दूध वार कर एक मिट्टी के बर्तन में डालकर कुत्तों को दे दे।
यह भी पढ़े :— VIDEO : 12 साल के बच्चे ने स्कूल के वॉशरूम में किया ऐसा काम, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
- ऐसा कहा जाता है कि नमक, राई, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च, अंगारे पर डालकर उस आग को बच्चे के ऊपर 7 बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।
- किसी बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे पर झोंक दें, नजर उतर जाएगी।
- शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर उनके कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर पीड़ित बच्चे के माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म होता है।
Published on:
24 Jan 2021 09:09 am
