
Miracle Of Neem Karoli Baba: आधी रात को मूंग की दाल खाने के लिए क्यों अड़े नीम करोली बाबा, जानें पुनर्जन्म से का रहस्य
Miracle Of Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के भक्त रजिदा ने अपनी पुस्तक द डिवाइन रियलिटी ऑफ श्री बाबा नीब करोरी जी महाराज में बताया है कि एक दिन जब आश्रम के सभी लोग सो रहे थे, तभी नीम करोली बाबा जीवंती मां को बुलाने लगे। वो आवाज लगा रहे थे जीवंती, जीवंती, मुझे भूख लगी है, मेरे लिए मूंग की दाल बना दो।
उनकी आवाज सुनकर श्रीमां और श्री जीवंती मां उठे और नीम करोली बाबा को याद दिलाया कि वह पहले ही प्रसाद ले चुके हैं और आधी रात हो चुकी है। इस पर बाबा कुछ क्रोधित सा हो गए और कहा कि यदि तुम मेरे लिए मूंग की दाल नहीं बनाना चाहती तो मैं ब्रह्मचारी बाबा को जगाकर यह काम कराऊंगा।
इस पर आधी रात को जीवंती मां ने उनके लिए मूंग की दाल और रोटी बनाई, जो उन्होंने खा ली। दोनों माताओं ने भी फिर से खाना खाया और उसके बाद सोने गईं।
अगले दिन, नीम करोली बाबा को खबर मिली कि एक भक्त की पिछली रात 2 बजे मृत्यु हो गई। नीम करोली बाबा ने तब कहा, मृत्यु शय्या पर उसका मन भगवान पर केंद्रित होने के जगह मूंग की दाल और रोटी के बारे में सोच रहा था। भक्त की इच्छा को पूरी करने के लिए मुझे उसके लिए भोजन करना पड़ा ताकि वह पुनर्जन्म से मुक्त हो जाए।
Updated on:
17 Feb 2024 01:59 pm
Published on:
17 Feb 2024 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
