7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिलवाले और बेस्ट पति होते हैं इन अक्षरों के नाम वाले लड़के, पत्नी को देते हैं रानी जैसा ठाटबाट

ज्योतिष शास्त्र में नाम ज्योतिष का बड़ा महत्व है। इसके अनुसार अक्षरों और नाम का व्यक्ति के जीवन पर असर पड़ता है। इन 4 अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के भाग्यशाली होते हैं। ये अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते हैं और सारे सुख देते हैं और रानी जैसा खयाल रखते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jul 05, 2023

love.jpg

इस नाम वाले लड़के होते हैं दिलवाले

Name Astrology: नाम ज्योतिष के अनुसार कुछ अक्षर ऐसे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नाम वाले लड़के अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करते हैं। ये अपनी जीवन साथी को सिर आंखों पर बिठाकर रखते हैं, उनको इतना प्यार करते हैं कि रानी बनाकर रखते हैं। उनका खास ख्याल रखते हैं। उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं। हर छोटी मोटी जरूरत का खयाल रखते हैं। इस अक्षर के नाम वाले लड़के स्वभाव से रोमांटिक होते हैं। ये बेस्ट पति साबित होते हैं। जानिए ये कौन से अक्षर हैं।


A अक्षर के नाम वाले लड़के
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लड़कों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वो बड़े ही दिलवाले होते हैं। अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। उनकी हर खुशी का ख्याल रखते हैं। लाइफ के हर जरूरी निर्णय अपनी पत्नी की सहमति से लेते हैं। इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। ये जल्दी से हार नहीं मानते।


P अक्षर के नाम वाले लड़के
जिन लड़कों का नाम P अक्षर से शुरू होता है वो काफी खुशमिजाज होते हैं। अपनी पत्नी की हर इच्छा और ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं। एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति आम तौर पर काफी अच्छी होती है। ये अपना अधिक से अधिक समय अपनी जीवनसाथी के साथ बिताना पसंद करते हैं। ये बेस्ट पति साबित होते हैं।


ये भी पढ़ेंः Name Astrology- लड़कियां जिनके नाम इन अक्षरों से शुरु होते हैं वे अपने पति को बना देती हैं धनवान

ये भी पढ़ेंः इन लड़कों पर जान छिड़कती हैं लड़कियां, इस बात की होती हैं दीवानी

D अक्षर के नाम वाले लड़के
D अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लड़के दिल के साफ होते हैं। दूसरों की भावनाओं की कद्र करते हैं। ये अपनी लव पार्टनर और पत्नी का खास ख्याल रखते हैं। उन्हें रानी बनाकर रखते हैं। बिना उनके कहे उनकी हर बात समझ जाते हैं। इनकी पत्नी भी इनसें बहुत खुश रहती है। ये बेस्ट पति साबित होते हैं।


N अक्षर के नाम वाले लड़के
जिन लड़कों का नाम N अक्षर से शुरू होता है वो अपनी पत्नी को खुश रखने की हर संभव कोशिश करते हैं। ये अपनी पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं। उनका साथ कभी नहीं छोड़ते। इनका वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। ये बेस्ट पति साबित होते हैं।